Mizoram Asssembly Election 2023: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 9 प्रत्याशियों को टिकट

Published : Oct 18, 2023, 09:30 PM IST
mizoram bjp

सार

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों को टिकट जारी किए हैं। 

Mizoram Assembly Election 2023. भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 9 प्रत्याशियों को जगह दी गई है। बीजेपी की लिस्ट में एफ वामिंगथंगा को तुरियल विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं आर लालगियाना को को कोलासिब से टिकट दिया गया है। जूडी जोमिंगलियानी को तुईवाल विधानसभा से उतारो जाने का ऐलान किया गया है।

मिजोरम में बीजेपी लड़ रही विधानसभा चुनाव

भारतीय जनता पार्टी ने मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 प्रत्याशियों वाली दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट के अनुसार एफ लालसांगी को आइजोल दक्षिण से टिकट दिया गया है। वहीं एफ वामिंगथंगा को तुरियल विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं आर लालगियाना को को कोलासिब से टिकट दिया गया है। जूडी जोमिंगलियानी को तुईवाल विधानसभा से उतारो जाने का ऐलान किया गया है। इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। अभी तक कुल 40 विधानसभा सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐला कर दिया है।

क्या कहते हैं बीजेपी के मिजोरम चीफ

बीजेपी के मिजोरम अध्यक्ष वालामुका ने पहली लिस्ट के बारे में कहा कि वे डंपा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि मिजोरम के पूर्व स्पीकर लालरियाना को मामित विधानसभा से टिकट दिया गया है। बीजेपी ने पीएस जाटलुंगा को चंपई विधानसभा सीट से मैदान में उतारा है। इसक अलावा कांग्रेस ने अभी तक सभी 40 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मिजोरम में कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच ही मुख्य मुकाबला माना जा रहा है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि वे इस बार के विधानसभा चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मिजोरम में बड़ी रैलियों को संबोधित किया है।

यह भी पढ़ें

Israel Palestine Conflict: पवार ने किया फिलीस्तीन का समर्थन, जानें क्या बोले पीयूष गोयल?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली