MSP पर कैबिनेट मीटिंग: मसूर-सरसों की कीमतें सबसे ज्यादा तय की गईं, जानें लेटेस्ट अपडेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग की गई। इस मीटिंग के दौरान 2024-25 मिनिमम सपोर्ट प्राइस की घोषणा की गई है।

MSP Price Hike. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूनियन कैबिनेट की मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान रबी की फसल 2024-25 के लिए एमएसपी के दामों पर मुहर लगाई गई। एमएसपी वह रेट होता है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज की खरीद करती है। सरकार ने सभी एजेंसियों के लिए नए एमएसपी दरों का ऐलान कर दिया है। किसानों के लिए साल 2018-19 बजट के दौरान की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया है।

2024-25 के लिए MPS की दरें क्या हैं

Latest Videos

केंद्र सरकार ने एमएसपी की जो नई दरें जारी की हैं, उसके अनुसार मसूर दाल की कीमतें सबसे ज्यादा यानि 425 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई हैं। वहीं सरसों की कीमत भी 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा गेंहूं और सन फ्लावर की कीमतें भी 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा बाजरे की कीमत में 115 रुपए और चने की कीमत में 105 रुपए प्रति कुंतल का इजाफा कर दिया गया है। इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद गेंहूं की कीमत 2275 रुपए प्रति कुंतल, बाजरा 1850 रुपए, चान 5440 रुपए, मसूर 6425 रुपए, सरसों 5640 और सन फ्लावर की कीमत 5800 रुपए प्रति क्विंटवल हो जाएगी।

एमएसपी पर केंद्र सरकार ने क्या कहा

रबी की फसलों पर एमएसपी के दाम बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि हमने 2018-19 के बजट में यह ऐलान किया था कि एमएसपी के दामों में कम से कम डेढ़ गुना की बढ़ोतरी की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि यह रबी की फसल के लिए एमएसपी के दाम हैं। अधिकारी ने कहा कि भारत में तीन फसलें होती हैं, जिसमें गर्मी, खरीफ और रबी की फसलें मेन हैं। जो फसलें अक्टूबर और नबंवर में बोई जाती हैं और जनवरी-फरवरी में कटाई होती है, उसके लिए यह रेट निर्धारित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: भारत ने कड़े किए नियम- ‘बिना अनुमति उड़े हैंग ग्लाइडर तो मार गिराया जाएगा’

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi