पीएम मोदी शुक्रवार को लॉन्च करेंगे भारत का पहला रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, 180 Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Published : Oct 19, 2023, 07:39 AM ISTUpdated : Oct 19, 2023, 11:02 AM IST
regional rapid transit system

सार

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार को भारत के पहले रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम लॉन्च करेंगे। इसमें ट्रेन 180 Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को भारत के पहले रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम लॉन्च करेंगे। इसका निर्माण दिल्ली, गाजियाबाद और मेरठ के बीच हुआ है।

नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर शुक्रवार सुबह दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर के प्राथमिकता खंड का उद्घाटन करेंगे। पीएम साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच चलने वाली रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के 17 किमी लंबे प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया जाएगा। यह गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों के साथ साहिबाबाद को 'दुहाई डिपो' से जोड़ेगा। पीएम मोदी ने 8 मार्च 2019 को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरिडोर की आधारशिला रखी थी। रैपिडएक्स ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी साहिबाबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे।

180Kmph की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

रिजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम में ट्रेन को 180 Kmph की रफ्तार से दौड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। इससे दिल्ली के आसपास के इलाकों में सार्वजनिक परिवहन में क्रांति आएगी। हाई स्पीड ट्रेन स्टेशन पर हर 15 मिनट में मिलेगी। मांग बढ़ने पर हर 5 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IBM और भारत सरकार के बीच करार-AI से लेकर सेमीकंडक्टर तकनीक पर होंगे काम: MOS राजीव चंद्रशेखर

राजधानी दिल्ली क्षेत्र में आठ आरआरटीएस कोरिडोर तैयार किए जाने हैं। इनमें से तीन को फेज वन में बनाया जाएगा। ये दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरिडोर, दिल्ली-गुरुग्राम-एसएनबी-अलवर कोरिडोर और दिल्ली-पानीपत कोरिडोर हैं। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कोरिडोर को तैयार करने में 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक की लागत आ रही है। इससे दिल्ली से मेरठ की दूरी एक घंटे से कम में तय की जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- PM ने ISRO को दिया टारगेट: 2035 तक तैयार करें भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन और 2040 ...

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली