एयर इंडिया ने ईरानी हवाई क्षेत्र से फ्लाइट्स के गुजरने पर लगाई रोक, ईरान- इजरायल के बीच तनाव के चलते लिया निर्णय

ईरान और इजरायल के बीच कभी भी युद्ध के हालात हो सकते हैं। ऐसे में एयर इंडिया में निर्णय लिया है कि फ्लाइट ईरानी हवाई क्षेत्र से बचकर गुजरेगी। 

Yatish Srivastava | Published : Apr 13, 2024 8:12 AM IST / Updated: Apr 13 2024, 02:08 PM IST

नेशनल। ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के हालात बनने का असर भारत में भी दिखने लगा है। पश्चिमी क्षेत्र में युद्ध के हालात को देखते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट ने ईरानी क्षेत्र में अपने हवाई जहाजों को न गुजरने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से ये निर्णय लिए गए हैं। इसके लिए यात्रियों को दूसरे रूट से उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जाएगा।

जोखिम से बचने के लिए एयर इंडिया का निर्णय
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध के हालात बनते जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो अगले 24 घंटे में दोनों देशों के बीच जंग छिड़ सकती है। ऐसे ईरानी हवाई क्षेत्र की सीमा से गुजरना एयर इंडिया और उससे गुजरने वाले यात्रियों के लिए बड़ा जोखिम हो सकता है। इस वजह से आज लंदन जाने वाली फ्लाइट ने ईरानी हवाई क्षेत्र से बचते हुए लंबा रास्ता अपनाया है। इसमें लोगों को दो घंटे का समय अधिक लगा लेकिन जान के रिस्क को देखते हुए इस निर्णय को सभी ने सराहा है। 

Latest Videos

पढ़ें इजरायल और ईरान के बीच अगले 24 घंटे में छिड़ सकती है जंग, संभावित जंग में US भी कूदा, भेजे वॉरशिप

ईरानी नेता ने दी थी चेतावनी
ईरानी के नेता अयोतुल्लाह खोमानी ने चेतावनी दी था कि इजराय को उसके किए की सजा मिलेगी और जरूर मिलेगी। ऐसे में सूत्रों की माने तो ईरान की ओर से युद्ध को लेकर सारी तैयारियां लगभग पूरी जा चुकी हैं। वहीं यह भी जानकारी सामने आई है कि इजरायर भी लोहा लेने को तैयार है इसलिए हमला कभी भी हो सकता है।

अब तक किराए में बढ़ोतरी की जानकारी नहीं
एयर इंडिया की फ्लाइट क्योंकि लंबा रूट अपना रही है यात्रियों को उनकी गंतव्य तक पहुंचाने के लिए इसलिए उसका समय के साथ ईंधन भी अधिक लगेगा। हांलाकि अभी तक यात्रियों को किराए में किसी तरह की बढ़ोतरी की जानकारी नहीं दी गई है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी