सार
वॉल स्ट्रीट जर्नल और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में ईरान ड्रोन और मिसाइलों की मदद से यहूदी देश पर हमला कर सकता है। अमेरिका ने क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी बलों की सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस वॉरशिप भेजे हैं।
इजरायल-ईरान तनाव। सीरिया में बीते 1 अप्रैल को इजरायल ने ईरान के दूतावास पर हवाई हमला किया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच जंग होने की आशंका बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए इजरायल भी दुश्मन देश द्वारा किए जाने वाले हमले का जवाब देने के लिए तैयारी कर रहा है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी की माने तो कल यानी रविवार (14 अप्रैल) को दोनों देश एक-दूसरे पर हमला कर सकते हैं। इसकी वजह से गाजा के क्षेत्र के अलावा दूसरे इलाकों में भयानक जंग छिड़ने की आशंका बढ़ गई है। इस पर राष्ट्रपति बाइडेन ने इस्लामिक देश को हमला न करने की चेतावनी जारी की है। इसको ध्यान में रखते हुए अमेरिका ने वॉरशिप इजरायल की सुरक्षा के लिए रवाना कर दिया है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों में ईरान ड्रोन और मिसाइलों की मदद से यहूदी देश पर हमला कर सकता है। अमेरिका ने क्षेत्र में इजरायल और अमेरिकी बलों की सुरक्षा के लिए हथियारों से लैस वॉरशिप भेजे हैं। नौसेना के एक अधिकारी के अनुसार दो नौसेना विध्वंसक जहाजों को पूर्वी भूमध्य सागर में ट्रांसफर कर दिया है। इसमें से एक USS कार्नी है, जो हाल ही में लाल सागर में हौथी ड्रोन और एंटी-शिप मिसाइलों के खिलाफ हवाई सुरक्षा कर रहा था।
अमेरिका युद्धग्रस्त क्षेत्र में राजनयिक प्रयासों को किया दोगुना
अमेरिका युद्धग्रस्त क्षेत्र में लगाम लगाने के लिए अपने राजनयिक प्रयासों को दोगुना कर दिया है। ये इलाका हाल समय में इजरायल द्वारा आतंकवादी संगठन हमास को नष्ट करने के लिए फिलिस्तीन पर एक बड़ा हमला शुरू करने के बाद से चरम पर है।अमेरिकी अधिकारी इजरायल, सऊदी अरब, कतर और अन्य सरकारों से बात करते हुए ईरान को संदेश भेजने के लिए काम कर रहे हैं।
बाइडेन ने ईरान से खतरे पर तत्काल बातचीत के लिए अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिला को भी इजरायल भेजा है। वहीं ईरान पर हमला करने के बाद इजरायल भी टेंशन में है। इसके लिए वो अलर्ट पर है। उन्होंने लड़ाकू सैनिकों की घरेलू छुट्टियां रद्द कर दी हैं। रिजर्व बुला लिया है और हवाई सुरक्षा बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें: Video: US में भारतीय-मूल की महिला गिरफ्तार, गाजा सीजफायर पर अमेरिकी मेयर को जान से मारने की दी थी धमकी