Air India new Logo: टाटा संस ने एयर इंडिया की शुरू की ब्रांडिंग, विस्तारा को भी एयर इंडिया में होगा विलय

Published : Aug 10, 2023, 08:58 PM ISTUpdated : Aug 10, 2023, 09:14 PM IST
air india flight emergency landing at udaipur airport for Passenger mobile blasted

सार

10 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम में एयर इंडिया के नए लोगो को लांच किया है। एयर इंडिया को टाटा द्वारा फिर से हासिल किए जाने के बाद एविएशन कंपनी को नए सिरे से अपग्रेड और डेवलप किया जा रहा है। 

Air India new Logo: एयर इंडिया के नए लोगो का गुरुवार को अनावरण किया गया है। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने रीब्रांडिंग शुरू की है। एयर इंडिया ने टाटा के ब्रांड के रंग, लोगो और अन्य प्रतीकों के साथ अपना लोगो लॉन्च किया। 10 अगस्त को एक भव्य कार्यक्रम में एयर इंडिया के नए लोगो को लांच किया है। एयर इंडिया को टाटा द्वारा फिर से हासिल किए जाने के बाद एविएशन कंपनी को नए सिरे से अपग्रेड और डेवलप किया जा रहा है।

लाल और सफेद रंग के साथ कई अन्य रंग का इस्तेमाल

एयर इंडिया के नए लोगो में लाल और सफेद रंग के साथ कई अन्य रंग का इस्तेमाल किया गया है। टाटासंस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने लोगो का अनावरण किया। चेयरमैन एन.चंद्रशेखर ने कहा कि एयर इंडिया मेरे लिए बिजनेस नहीं, जुनून है। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी और ग्राउंड हैंडलिंग पर काफी प्रयास करना होगा।

उन्होंने बताया कि एयर इंडिया ने इस कार्य के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम को तैनात किया है। एयर इंडिया की ओर से एयरक्राफ्ट बेड़े में काफी काम चल रहा है। एयरलाइन ने उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए बड़े ऑर्डर दिए हैं। चंद्रशेखरन ने कहा कि हम टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं और अगले 9 से 12 महीनों में हम बेहतरीन टेक्नोलॉजी मुहैया कराएंगे।

टाटा संस ने एयर इंडिया की रीब्रांडिंग का ऐलान करते हुए कहा कि टेल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से टाटा संस एयरलाइन में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद एक इंटीग्रेटेड यूनिट बनाया जाएगा। इस यूनिट में टाटा की एक अन्य सहायक कंपनी विस्तारा का विलय किया जाएगा। एन चंद्रशेखरन ने कहा कि उम्मीद है कि विलय प्रक्रिया मार्च 2024 तक पूरी हो जाएगी।

 

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई