कैसे तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा भारत- क्यों यह कालखंड अगले 1000 वर्षों का आधार है? पीएम मोदी ने बताया पूरा रोडमैप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष को घेरने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी लेकिन उन्होंने भारत का फ्यूचर रोडमैप भी सामने रखा। आइए जानते हैं पीएम मोदी ने ऐसा क्या-क्या कहा।

PM Modi Future Plan. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को तार-तार करते हुए कहा कि मैं सदन के माध्यम से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि तीसरे टर्म में हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बनेंगे। कैसे बनेंगे, क्या-क्या करेंगे, इसका पूरा रोडमैप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के सामने रखा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यह कालखंड बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम आज जो करने जा रहे हैं, वह अगले 1000 वर्षों तक के लिए भारत की नींव बनेगा।

देश के 140 करोड़ लोगों का विश्वास- पीएम मोदी

Latest Videos

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि किसी भी देश के जीवन में, इतिहास में एक समय ऐसा आता है जब वह पुरानी बंदिशों को तोड़कर नई ऊर्जा, नए संकल्प, नए सपनों के साथ आगे बढ़ना चाहता है। मैं गंभीरता से लोकतंत्र के मंदिर में बोल रहा हूं ये कालखंड सदी का वह कालखंड है, जो भारत के हर सपने को सिद्ध करने का अवसर प्रदान करता है। यह टाइम पीरियड बहुत महत्वपूर्ण है। यह कालखंड जो गढ़ेगा, उसका प्रभाव इस देश पर आने वाले 1000 साल तक रहने वाला है। 140 करोड़ देशवासियों का पुरुषार्थ इस कालखंड में अपनी सामर्थ्य, शक्ति से जो करेगा वह आने वाले 1000 साल की नींव रखने वाला है। ऐसे समय में हमारी जिम्मेदारी, हमारा फोकस एक ही होना चाहिए देश का विकास। यही समय की मांग है। 140 करोड़ देशवासी, भारतीय समुदाय की सामूहित ताकह हमें उस ऊंचाई तक पहुंचा सकती है। आज विश्व हमारा लोहा मानता है। हमारी युवा पीढ़ी जो सपने देख रही है, संकल्प के साथ सिद्धि तक पहुंचाने का सामर्थ्य रखती है।

कैसे बनेगा भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में देश की जनता ने 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। 2019 में ट्रैक रिकॉर्ड देखते हुए फिर एक बार हमें सेवा करने का मौका दिया और अधिक मजबूती के साथ दिया। इस सदन में बैठे हुए प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह भारत के युवाओं को अवसर दे। सरकार में रहते हुए हमने भी इस दायित्व को निभाने का प्रयास किया। हमने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी। हमने अपने प्रोफेशनल्स को खुले आसमान में उड़ने का हौंसला और अवसर दिया है। हमने दुनिया में भारत की गिरती साख को संभाला है और नई ऊंचाई तक ले गए। अभी भी कुछ लोग साख पर दाग लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दुनिया देख रही है। हम यह विश्वास दिलाते हैं कि तीसरे टर्म में भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।

यह भी पढ़ें

'दिमाग का हाल तो सब जानते थे, अब दिल का भी जान गए' सोनिया के सामने कैसे पीएम मोदी ने किया मोहब्बत की दुकान का पोस्टमार्टम

Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi