No Confidence Motion: मोदी ने सदन को बताया... आखिर कैसा है पाकिस्तान और विपक्ष का कनेक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पाकिस्तान का भी जिक्र किया और यह भी बताया कि विपक्ष का पाकिस्तान से क्या रिश्ता है। पीएम मोदी ने विपक्ष के बारे में कई बातें कहीं।

No Confidence Motion. पीएम नरेंद्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव के जवाब में लोकसभा में कहा कि पाकिस्तान और विपक्ष का क्या कनेक्शन है, यह भी देश को जानना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोगों को भारतीय सेना के शौर्य से ज्यादा पाकिस्तान की साजिशों पर विश्वास होता है। यही कारण है कि जब हमारे यहां आतंकी हमले होते और पाकिस्तान जिम्मेदारी से हाथ खड़े कर देता तो कांग्रेस के लोग उनकी बात मान लेते थे।

पीएम मोदी ने बताया विपक्ष और पाकिस्तान का संबंध

Latest Videos

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि मैं सदन को याद दिलाना चाहता हूं। पाकिस्तान सीमा पर हमले करता था। हमारे यहां आतंकवादी भेजता था फिर हाथ उठाकर जिम्मेदारी से भाग जाता था। लेकिन ये कांग्रेस के लोग उनकी बात मान लेते थे। पाकिस्तान कहता था कि हमले भी होते रहेंगे, बात भी होती रहेगी। कश्मीर आतंक की आग में जलता रहता था लेकिन कांग्रेस हुर्रियत, अलगावादियों पर, पाकिस्तान का झंडा लेकर चलने वालों पर विश्वास करती थी।

विपक्ष को भारत के शौर्य से ज्यादा दुश्मन के दांव पर भरोसा

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, एयर स्ट्राइक किया। लेकिन इनको सेना पर नहीं दुश्मन के दांवों पर भरोसा था। दुनिया में कोई भारत के लिए अपशब्द बोलता है तो वे तुरंत पकड़ लेते हैं। विदेशी लोग झूठी बात भी बोलें तो यह मान लेते हैं और उसको देशभर में फैलाने लगते हैं। कांग्रेस की यह फितरत रही है कि भारत विरोधी बातों को हवा दी जाए। कोरोना महामारी में इन्हें भारत के वैक्सीन पर भरोसा नहीं था। विदेशी वैक्सीन पर भरोसा था। लेकिन इन्हें शायद यह नहीं पता कि देश के लोगों को देश की मोदी सरकार पर भरोसा है।

यह भी पढ़ें

PM Modi ने क्यों कहा-कांग्रेस जिन संस्थाओं के मृत्यु की घोषणा करेगी, उनका भाग्य चमक जाता है

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट