PM Modi Loksabha. पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कांग्रेस पार्टी को न तो भारत के लोगों पर विश्वास है और न ही भारत के सामर्थ्य पर भरोसा है। यही वजह है कि कांग्रेस के लोग जिन संस्थाओं की मौत का ऐलान कर देते हैं, वह दिन दूनी रात चौगुनी की गति से आगे बढ़ने लगता है। आखिरकार पीएम मोदी ने कांग्रेस के बारे में ऐसी बातें क्यों कही। पीएम मोदी ने उदाहरण देकर अपनी बातों को साबित भी किया।
कांग्रेस जिसे श्राप देती है, वह आगे बढ़ जाता है
पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग देश की जिन संस्थाओं की मृत्यु का श्राप देते हैं, वह आगे बढ़ जाता है। वे जिस तरह से हमें गालियां दे रहे हैं हम निश्चित मजबूत होंगे। ये वे लोग हैं जिनको देश के सामर्थ्य पर, परिश्रम पर विश्वास नहीं है। तीसरे टर्म में भारत दुनिया की तीसरी टॉप अर्थव्यवस्था बन जाएगी। देश के भविष्य पर इन्हें थोड़ा भी भरोसा होता तो जिम्मेदार विपक्ष सवाल पूछता कि कैसे करना है। यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है। वे कुछ सुझाव दे सकते थे या फिर कहते कि चुनाव में जनता के बीच जाकर बताएंगे कि वे तो नंबर तीन तक रहेंगे लेकिन हम नंबर वन पर लाएंगे। विपक्ष की त्रासदी यह है कि कांग्रेस इतने सालों तक सत्ता में रहने के बाद भी इन्हें अनुभव नहीं है, वे कहते हैं बिना कुछ किए सब हो जाएगा। कांग्रेस की मानें तो सब कुछ अपने आप ही हो जाने वाला है तो मान लीजिए कि कांग्रेस के पास न तो विजन है, न नीति है, न वैश्विक अर्थव्यस्था की समझ है और न ही भारत की ताकत का पता है।
कैसे आगे बढ़ता गया भारत, क्या है भविष्य
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शासन में भारत गरीबी और गरीबी को बढ़ाता गया। 1991 में भारत कंगाल होने की स्थिति में था। 2014 के बाद भारत ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली। कांग्रेस के लोगों को लगता होगा कि यह कोई जादू कि लकड़ी से हुआ है। लेकिन मैं बता देता हूं कि रिफॉर्म, परफॉर्म की वजह से हम आगे बढ़े हैं। हम पूरी मेहनत करेंगे और तीसरे नंबर पर पहुंचकर रहेंगे। देश का विश्वास मैं इन शब्दों में प्रकट करना चाहता हूं। देश का विश्वास है कि 2028 में आप जब अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तो हम तीसरे नंबर की अर्थव्यस्था होंगे, यह देश का विश्वास है।
हर विकास का माखौल उड़ाना इनकी नियति
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष की फितरत में ही अविश्वास भरा पड़ा है। हमने लालकिले से स्वच्छ भारत अभियान छेड़ा लेकिन उन्होंने अविश्वास जताया। हमने मां-बेटी को खुले में शौच से मुक्त होने के लिए काम किया। हमने जब जनधन की बात की तो उन्होंने यही निराशा की बात की। हमने योग, आयुर्वेद की बात की तो माखौल उड़ाया गया। स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया की बात की तो उन्होंने क्या बातें की हिंदुस्तान के लोग तो अनपढ़ हैं आज डिजिटल इंडिया में हम आगे हैं। हमने मेक इन इंडिया की बात की तो उन्होंने उसका भी मजाक उड़ाया। कांग्रेस और उनके दोस्तों का इतिहास रहा है कि उन्हें भारत के और भारतवासियों के सामर्थ्य पर कभी विश्वास नहीं रहा है।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.