एयर इंडिया के यात्री ने विमान में खुदको बताया 'आतंकवादी', पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published : Oct 23, 2020, 02:56 PM ISTUpdated : Oct 23, 2020, 02:57 PM IST
एयर इंडिया के यात्री ने विमान में खुदको बताया 'आतंकवादी', पुलिस ने किया गिरफ्तार

सार

एयर इंडिया की उड़ान में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने विमान में अपने आप को "आतंकवादी" होने का दावा किया। यात्री की इस हरकत से दूसरे सभी यात्री सहम गए थे। दरअसल, एयर इंडिया की दिल्ली-गोवा उड़ान के गोवा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

नई दिल्ली/गोवा. एयर इंडिया की उड़ान में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने विमान में अपने आप को "आतंकवादी" होने का दावा किया। यात्री की इस हरकत से दूसरे सभी यात्री सहम गए थे। दरअसल, एयर इंडिया की दिल्ली-गोवा उड़ान के गोवा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

डाबोलिम हवाई अड्डा पुलिस थाने से सम्बद्ध एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि जिस यात्री ने विमान में खुदको आतंकवादी बताया वह मानसिक रूप से बीमार है। अधिकारी ने यात्री का नाम जिया उल हक (30) बताया है। हालांकि विमान के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि उसकी एक सरकारी अस्पताल में जांच कराई गई और बाद में एक स्थानीय मजिस्ट्रेट से आवश्यक आदेश प्राप्त करने के बाद उसे पणजी के पास स्थित मनोविज्ञान एवं मानव व्यवहार संस्थान में भर्ती करा दिया गया। 

आरोपी ने खुद को बताया विशेष अधिकारी

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने खुद को 'विशेष प्रकोष्ठ' का अधिकारी बताया है। इसके साथ ही उसने विमान में दूसरे यात्रियों से कहा था कि मैं एक 'आतंकवादी' हूं। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों में खलबली मच गई।

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग