
नई दिल्ली/गोवा. एयर इंडिया की उड़ान में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक यात्री ने विमान में अपने आप को "आतंकवादी" होने का दावा किया। यात्री की इस हरकत से दूसरे सभी यात्री सहम गए थे। दरअसल, एयर इंडिया की दिल्ली-गोवा उड़ान के गोवा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
डाबोलिम हवाई अड्डा पुलिस थाने से सम्बद्ध एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि जिस यात्री ने विमान में खुदको आतंकवादी बताया वह मानसिक रूप से बीमार है। अधिकारी ने यात्री का नाम जिया उल हक (30) बताया है। हालांकि विमान के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरने पर सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे हवाई अड्डा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि उसकी एक सरकारी अस्पताल में जांच कराई गई और बाद में एक स्थानीय मजिस्ट्रेट से आवश्यक आदेश प्राप्त करने के बाद उसे पणजी के पास स्थित मनोविज्ञान एवं मानव व्यवहार संस्थान में भर्ती करा दिया गया।
आरोपी ने खुद को बताया विशेष अधिकारी
अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने खुद को 'विशेष प्रकोष्ठ' का अधिकारी बताया है। इसके साथ ही उसने विमान में दूसरे यात्रियों से कहा था कि मैं एक 'आतंकवादी' हूं। उन्होंने बताया कि इससे यात्रियों में खलबली मच गई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.