एयर इंडिया के खाने में मिला लोहे के ब्लेड, यात्री ने भगवान को किया याद, बोले- चाकू की तरह काट सकता है इसका फूड

Published : Jun 17, 2024, 06:57 PM ISTUpdated : Jun 17, 2024, 06:58 PM IST
Air India food

सार

बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को जा रहे एयर इंडिया के फ्लाइट में एक यात्री को खाने में लोहे के ब्लेड मिले। इस घटना की तस्वीर यात्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। एयर इंडिया ने कहा है कि वह ऐसी घटना फिर हो इसके लिए काम कर रही है। 

नई दिल्ली। एयर इंडिया के विमान में बेंगलुरु से सैन फ्रांसिस्को के लिए उड़ान भर रहे एक यात्री को खाने में लोहे का चाकू दे दिया गया। यात्री ने एक्स पर सोमवार को घटना की जानकारी शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने खाने में मिले मेटल ब्लेड की तस्वीर भी शेयर की। उसने कोई नुकसान नहीं होने के लिए भगवान को याद किया।

एक्स पर यात्री ने लिखा, "एयर इंडिया का खाना चाकू की तरह काट सकता है। ब्लेड की तरह दिख रहा मेटल का यह टुकड़ा भुने हुए शकरकंद और अंजीर चाट में छिपा हुआ था। कुछ सेकंड तक भोजन चबाने के बाद मुझे इसका अहसास हुआ। शु्क्र है कि कोई नुकसान नहीं हुआ। बेशक इसका दोष पूरी तरह से एयर इंडिया की कैटरिंग सर्विस पर है, लेकिन इससे मेरी नजर में एयर इंडिया की छवि को हुए नुकसान में कोई मदद नहीं पहुंचती। क्या होता अगर मेटल का यह टुकड़ा किसी बच्चे के खाने में होता? पहली तस्वीर में वह धातु का टुकड़ा दिखाया गया है जिसे मैंने थूक दिया था। दूसरी तस्वीर में वह भोजन दिखाया गया है, जो मेरे जीवन में धातु लाने से पहले का था।"

 

 

एयर इंडिया ने स्वीकार किया खाने में मिला था मेटल का टुकड़ा

इस घटना के बाद एयर इंडिया ने स्वीकार किया है कि मेटल का टुकड़ा भोजन में दिए जाने की बात सही है। कंपनी ने बताया है कि वह सब्जी की प्रोसेसिंग करने वाली मशीन का टुकड़ा था। एयर इंडिया के चीफ कस्टमर एक्सपीरियंस ऑफिसर राजेश डोगरा ने कहा, “एयर इंडिया इस बात की पुष्टि करता है कि हमारी एक फ्लाइट में सवार एक गेस्ट के भोजन में कोई बाहरी वस्तु पाई गई थी। जांच के बाद पता चला कि यह हमारे कैटरिंग पार्टनर की फैसिलिटी में इस्तेमाल की जाने वाली सब्जी प्रोसेसिंग मशीन से आया है। हमने अपने कैटरिंग पार्टनर के साथ मिलकर इस तरह की घटना फिर से न हो इसके लिए उपायों को मजबूत करने पर काम किया है। इसमें प्रोसेसर की अधिक बार जांच करना शामिल है। खासकर किसी भी कठोर सब्जी को काटने के बाद।”

यह भी पढ़ें- बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों को खिलाया मरा हुआ सांप, सड़ी हुई ब्रेड, सामने आईं डरावनी तस्वीरें

PREV

Recommended Stories

इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
'वो 80 साल की होने वाली हैं, अब उन्हें बख्श दो' प्रियंका ने सोनिया गांधी का कुछ यूं किया सपोर्ट