कांग्रेस सांसद के.सुरेश बनाए गए प्रोटेम स्पीकर, 18वीं लोकसभा के लिए नवनिर्वाचित सांसदों को दिलाएंगे शपथ

नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के पहले सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया गया है।

18th Lok Sabha Pro Tem Speaker: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव संपन्न होने के बाद नई सरकार ने शपथ ले ली है। मोदी 3.0 कैबिनेट के शपथ लेने के बाद अब 24 जून से संसद का सत्र भी शुरू होने जा रहा है। नवनिर्वाचित सांसदों को पहले दो दिनों तक शपथ दिलाया जाएगा। शपथ के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया गया है। 18वीं लोकसभा के निर्वाचित सांसदों का शपथ होने के बाद लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा। नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होने के पहले सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया गया है। कांग्रेस सांसद के.सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है।

प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ

Latest Videos

प्रोटेम स्पीकर के.सुरेश ही 18वीं लोकसभा में चुनकर आए नवनिर्वाचित सांसदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद औपचारिक रूप से सदन की कार्यवाही आगे बढ़ सकेगी। शपथ दिलाए जाने के बाद 26 जून को स्पीकर का चुनाव भी होगा। हालांकि, स्पीकर कैंडिटेट को लेकर अभी तक कोई हलचल नहीं दिख रही है। वैसे बीजेपी की ओर डी पुरंदेश्वरी का नाम भी सामने है। पुरंदेश्वरी, पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी है।

कौन हैं के.सुरेश?

केरल के मावेलिकरा से 68 वर्षीय सांसद के.सुरेश सबसे लंबे समय तक संसद सदस्य रहे हैं। 24 जून को संसद सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद की शपथ दिलाएंगी। इसके बाद वे प्रधानमंत्री की मंत्रिपरिषद और अन्य सांसदों को शपथ दिलाएंगे।

लोकसभा में किसी एक दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं

संपन्न हुए 18वीं लोकसभा का परिणाम 4 जून को सामने आया। चुनाव रिजल्ट घोषित होने के बाद देश के अधिकतर अनुमानों को धराशायी करने वाला फैसला जनता ने सुनाया था। 2014 और 2019 के सापेक्ष, किसी भी दल को अकेले अपने दम पर सरकार बनाने वाला जनादेश मिल सका। हालांकि, बीजेपी 240 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इंडिया गठबंधन ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। 9 जून को नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार आसीन हुए। 

यह भी पढ़ें:

प्रियंका गांधी: डेढ़ दशक तक सक्रिय राजनीति के बाद चुनावी मैदान में उतरीं…

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान