
Air India Door Stuck: एयर इंडिया की फ्लाइट में फिर तकनीकी परेशानी सामने आई है। दिल्ली से रायपुर आ रही विमान ने समय पर लैंडिंग की, लेकिन लैंडिंग के बाद विमान का दरवाजा नहीं खुल पाया। इस वजह से यात्रियों को करीब एक घंटे तक विमान के अंदर ही फंसे रहना पड़ा।
यह घटना रविवार रात हुई, जब एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI 2797, जिसमें 160 यात्री थे, रात 8:15 बजे दिल्ली से रवाना हुई और रात 10:05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर पहुंची। लैंडिंग के बाद विमान का दरवाजा नहीं खुलने की वजह से यात्रियों को बाहर आने में काफी दिक्कत हुई। लगभग एक घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहने के बाद आखिरकार उन्हें बाहर निकाला गया। बताया गया कि बिजली की सप्लाई फेल होने के कारण दरवाजा लॉक हो गया था। विमान के अंदर बैठे यात्री परेशान थे और बाहर उनके परिजन भी चिंता में थे।
यह भी पढ़ें: भारत में संबंधों में धोकेबाजी में आई गिरावट, दो साल में 16 प्रतिशत कम हुए शादी में धोखे के मामले
करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद इंडिगो एयरलाइन के इंजीनियर मौके पर आए और तकनीकी समस्या ठीक करके गेट खोल दिया। इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस घटना के दौरान विमान के अंदर तनाव का माहौल था, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई।
इससे पहले एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2455 में भी तकनीकी खराबी सामने आई थी। यह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही थी, जिसमें कांग्रेस के सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल समेत कई अन्य सांसद सवार थे। खराब मौसम और तकनीकी दिक्कत के कारण इस विमान को चेन्नई में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी