फ्लाइट में पेशाब कांड: कथक डांसर ने हिला दिया एयर इंडिया, DGCA ने किया जुर्माना, पायलट भी 3 महीने घर बैठेगा

Published : Jan 20, 2023, 02:28 PM IST

अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत टॉप अमेरिकी फाइनेंस कंपनी के बर्खास्त वाइस-प्रेसिडेंट शंकर मिश्रा द्वारा 70 वर्षीय मशहूर कथक डांसर शोवना नारायण पर पेशाब करने के मामले में एक बड़ा अपडेट हुआ है।

PREV
15

नई दिल्ली. अमेरिका से दिल्ली आ रही फ्लाइट में नशे में धुत टॉप अमेरिकी फाइनेंस कंपनी के बर्खास्त वाइस-प्रेसिडेंट शंकर मिश्रा द्वारा 70 वर्षीय मशहूर कथक डांसर शोवना नारायण पर पेशाब करने के मामले में एक बड़ा अपडेट हुआ है। DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपए का जुर्माना ठोंका है। वहीं, पायलट-इन कमांड का लाइसेंस भी 3 महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में मशहूर कथक डांसर शोवना नारायण पर पेशाब करने के मामले में विमान नियम 1937 के नियम 141 और DGCA के नागरिक उड्डयन नियमों के तहत अपनी ड्यूटी न निभाने में विफल रहने पर पायलट पर एक्शन लिया गया है। वहीं, एयर इंडिया की उड़ाने सेवाओं के निदेशक पर भी तीन लाख फाइन किया गया है।पढ़िए पूरा मामला...
 

25

इससे पहले 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने चार महीने का बैन लगा दिया था।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 509 (शब्द, हावभाव या ऐसा कृत्य जिसका मकसद किसी महिला का शील भंग करना हो) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार) के साथ-साथ विमान नियमों के तहत केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें-Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर लगा 4 माह का बैन, नहीं कर पाएगा विमान की सवारी

35

शंकर मिश्रा के वकील के कोर्ट में एक अजीब तर्क दिया था। वकील ने कोर्ट में कहा था कि शोवना ने खुद अपने ऊपर पेशाब कर ली थी। इसमें कहा गया कि महिला एक कथक डांसर हैं और 80 फीसदी कथक डांसर्स को इनकॉन्टिनेंस की समस्या होती है। यानी वे पेशाब रोक नहीं पाती हैं। 

45

हालांकि इस तर्क के बाद शोवना को अपनी पहचान उजागर करके सामने आना पड़ा था। उन्होंने इसे अब तक सबसे अजीब तर्क बताया था।बता दें कि शोवना नारायण एक रिकॉग्नाइज्ड इंडियन कथक डांसर हैं। वे इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस में आफिसर रही हैं। वे भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डांस प्रोग्राम्स देती आई हैं।

55

शोवना नारायण को कला के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म श्री(1992) से सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवार्ड(1999) भी मिल चुका है। उन्होंने कथक महान कलाकार बिरजू महाराज की शिष्या हैं। यह भी पढ़ें-एयर इंडिया पेशाब कांड: 70 साल की कथक डांसर शिवना नारायण कोई छोटी हस्ती नहीं, पंडित बिरजू महाराज की शिष्या हैं
 

Recommended Stories