एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे Indian Air Force के 27वें चीफ, आरकेएस भदौरिया के रिटायरमेंट के बाद संभालेंगे चार्ज

एयर मार्शल वीआर चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। वह वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 21, 2021 3:19 PM IST / Updated: Sep 21 2021, 09:01 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के नए चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी (Air Marshal V R Chaudhari) होंगे। भारत सरकार (Government of India)  ने एयर मार्शल चौधरी को अगला वायुसेना अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया है। वीआर चौधरी वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल (Air Chief Marshal) आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauriya) की जगह लेंगे। एयर चीफ इस साल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। वह वायुसेना के 27वें चीफ होंगे।

कौन हैं वीआर चौधरी

भारतीय वायुसेना के होने वाले एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी इस वक्त वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हैं। एयर मार्शल वीआर चौधरी को 29 दिसंबर 1982 को भारतीय वायु सेना के फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था। वह वर्तमान में वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हैं और विभिन्न स्तरों पर विभिन्न कमांड, स्टाफ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह सेवा के दौरान परम विशिष्ठ सेवा मेडल, अतिविशिष्ठ सेवा मेडल और वायुसेना मेडल सहित विभिन्न पदकों व सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं। 

3800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव

वीआर चौधरी 1 अगस्त, 2020 से पश्चिमी वायु कमान के प्रमुख थे। उन्हें एक लड़ाकू पायलट के रूप में 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायुसेना के फाइटर स्ट्रीम में शामिल किया गया था और उन्होंने लगभग 39 वर्षों की सेवा की है। वीआर चौधरी के पास 3800 घंटे से अधिक के उड़ान का अनुभव है और वे विभिन्न प्रकार के लड़ाकू और प्रशिक्षक विमान उड़ाए हैं। 

राफेल डील कराने में प्रमुख भूमिका

इंडियन एयरफोर्स के डिप्टी चीफ होने के नाते वीआर चौधरी राफेल समझौते से भी जुड़े हुए थे। वह फ्रांस में फाइटर प्लेन प्राेजेक्ट के प्रोग्रेस की मॉनिटरिंग करने वाली द्विपक्षीय हाईलेवल ग्रुप के चीफ भी हैं।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से बात की, अफगानिस्तान, आतंकवाद, ड्रग्स सहित कई मसलों पर जताई चिंता

भारत दौरे पर आए CIA चीफ और टीम थी रहस्यमय बीमारी Havana Syndrome की शिकार

Azadi ka Amrit Mahotsav: लिक्विड ऑक्सीजन का ट्रांसपोर्ट अब ISO कंटेनर्स से हो सकेगा

Share this article
click me!