दिल्ली में बारिश से हवा में घुला जहर हुआ कम: प्रदूषण में 50 प्रतिशत की कमी की गई दर्ज

एक दिन पहले हुई बारिश से प्रदूषक तत्व छंट गए हैं और पॉल्युशन में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी हुई है।

Air Pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा में पिछले कुछ हफ्तों से घुली जहर में अप्रत्याशित कमी बारिश की वजह से आई है। राज्य के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के लोगों को जहरीली हवा में सांस लेने से राहत मिली है। एक दिन पहले हुई बारिश से प्रदूषक तत्व छंट गए हैं और पॉल्युशन में 50 प्रतिशत से अधिक की कमी हुई है।

बारिश से दूर हो रहा प्रदूषण

Latest Videos

गोपाल राय ने कहा कि शनिवार को हुई बारिश ने शहर की हवा से प्रदूषक तत्वों को कम कर दिया है। हवा में जहरीले तत्वों की पचास प्रतिशत से अधिक की कमी दर्ज की गई है। तेज बारिश से हवा से विषाक्त पदार्थों में कमी हुई है। बारिश ने शहर में प्रदूषण की मात्रा को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया। AQI 450 से अब 225 तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अब देखना है कि बारिश की वजह से प्रदूषण में आई कमी कितने दिनों तक कायम रहता है। राष्ट्रीय राजधानी में AQI दोपहर 2.04 बजे 227 दर्ज किया गया जो पिछले कुछ दिनों की तुलना में एक महत्वपूर्ण सुधार है।

प्रदूषण में कमी आई लेकिन सर्दी की शुरूआत हुई

आप के वरिष्ठ नेता राय ने कहा कि प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी से राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी की शुरुआत हो गई है और पिछले दस दिनों से पारा लुढ़क रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण, बायोमास जलने से होने वाले प्रदूषण और पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को दूर करने के साथ-साथ पटाखा फोड़ने को भी कम करने के लिए काम कर रही है।

दिवाली के बाद दो दिनों तक धुंध

दिवाली के बाद अगले दो दिनों के लिए, रविवार को, मौसम विभाग ने सुबह में धुंध या हल्के कोहरे के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। इसके बाद अगले दो दिनों के लिए सुबह में हल्के कोहरे के साथ मुख्य रूप से साफ आसमान रहने का अनुमान लगाया है।

यह भी पढ़ें:

Ayodhya Deepotsav World Record: यूपी का दीपोत्सव गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में हुआ दर्ज, अयोध्या ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'