NIA Chargesheet:आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में अरेस्ट सात ISIS आतंकियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Published : Nov 11, 2023, 03:58 PM ISTUpdated : Nov 12, 2023, 12:54 AM IST
isis

सार

एनआईए ने चार्जशीट में आरोप लगाया कि आरोपियों ने अपने आकाओं के आदेश पर आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए फंड एकत्र कर रहे थे।

NIA Chargesheet: देश भर में हमलों की योजना बनाने के आरोप में अरेस्ट सात संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट दाखिल कर दिया है। एनआईए ने चार्जशीट में आरोप लगाया कि आरोपियों ने अपने आकाओं के आदेश पर आईएसआईएस की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए फंड एकत्र कर रहे थे। एनआईए सूत्रों ने कहा कि वे देश में हिंसा और आतंक फैलाना चाहते थे।

सभी आरोपी हाईली एजुकेटेड

एनआईए ने आरोप पत्र में बताया कि सभी सातों आरोपी शिक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत हैं। इन लोगों ने पुणे में कई मीटिंग्स की और व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से अधिक से अधिक सदस्यों की भर्ती करने की योजना पर काम कर रहे थे। आईईडी बनाने के लिए केमिकल खरीदने के लिए सल्फ्यूरिक एसिड के लिए कोडवर्ड सिरका, एसीटोन के लिए गुलाब जल और हाइड्रोजन पेरोक्साइड के लिए शरबत जैसे कोडवर्ड का इस्तेमाल किया करते थे। एनआईए अधिकारियों ने कहा कि जांच से भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए डेडीकेटेड व्यक्तियों के एक नेटवर्क का पता चला है।

काफिरों से बदला?

जांच एजेंसी ने "काफिरों से बदला" टाइटल वाले डॉक्यूमेंट्स भी बरामद किए थे। इन डॉक्यूमेंट्स में भारत में आईएसआईएस की एक्टिविटीज बढ़ाने की आतंकी संगठन का पूरा प्लान था। एनआईए अधिकारियों ने कहा कि वे काफिरों (गैर-मुसलमानों) द्वारा मुसलमानों पर कथित अत्याचार का बदला लेना चाहते थे। आरोपियों ने विस्फोटों को अंजाम देने के लिए टारगेट्स की पहचान करने के लिए महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा, तेलंगाना और केरल सहित विभिन्न राज्यों की यात्रा की। एनआईए चार्जशीट के अनुसार, आरोपी विदेशी हैंडलर्स के संपर्क में थे। वह लगातार भारत विरोधी गतिविधियों को जानने के लिए अपडेट लेते थे।

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में बारिश से हवा में घुला जहर हुआ कम: प्रदूषण में 50 प्रतिशत की कमी की गई दर्ज

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई