दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने की तकलीफ होने लगी है। मंगलवार की सुबह तो स्थिति और भी खतरनाक हो गई। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सख्त टिप्पणी की है।
Delhi-NCR Air Pollution. दिल्ली-एनसीआर की फिजां बिगड़ी तो सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को सख्त चेतावनी दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार को पराली जलाने पर रोक लगानी चाहिए। हर समय राजनैतिक लड़ाई नहीं हो सकती है। कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि हम चाहते हैं कि पराली जलाना बंद हो। हम नहीं जानते कि आप यह कैसे करते हैं। यह आपका काम है लेकिन इसको रोका जाना चाहिए। तत्काल ही कुछ करना होगा।
Delhi-NCR Air Pollution: धुंध के कारण कम हुई विजीबिलीटी
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने गाड़ियों पर ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू किया है। लेकिन इससे अभी तक कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता नहीं दिख रहा है। लोग अपने-अपने तरीकों से बचाव की कोशिश कर रहे हैं। एयर विजीबिलिटी इतनी कम हो गई है कि फ्लाइट्स भी डिले हो रही हैं। ज्यादातर लोगों ने कोरोना काल की तरह हमेशा मास्क पहनना शुरू कर दिया है। वहीं, कुछ एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि डॉक्टर्स ने कहा कि एयर प्यूरीफायर ज्यादा प्रभावी नहीं है।
Delhi-NCR Air Pollution: दिल्ली सरकार कर रही यह काम
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और एनसीआर में एयर पॉल्यूशन को देखते हुए दिल्ली सरकार ने हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं और इन जगहों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। इसके बावजूद वायु गुणवत्ता सूचकांक यानि एक्यूआई लेवल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस बीच आईआईटी कानपुर ने वायु प्रदूषण को दूर सकने के लिए आर्टिफिशियल बारिश का सुझाव दिया है। वहीं सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद पंजाब सरकार पराली जलाने पर रोक लगाती है तो कुछ राहत मिल सकती है।
यह भी पढ़ें