दिल्ली-NCR में लगातार बढ़ रहा एयर पॉल्युशन, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से बढ़ेगी सर्दी, Weather Report

दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में नोएडा (UP) में 444 गंभीर श्रेणी में ,धीरपुर (दिल्ली) में 594 गंभीर श्रेणी में और गुरुग्राम (हरियाणा) में बहुत खराब श्रेणी में 391 है। दिल्ली का समग्र AQI मंगलवार(1 नवंबर) की सुबह 385 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता(air quality) लगातार गिर रही है। जैसे-जैसे ठंड का असर बढ़ेगा, वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। दिल्ली-NCR में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) वर्तमान में नोएडा (UP) में 444 गंभीर श्रेणी में ,धीरपुर (दिल्ली) में 594 गंभीर श्रेणी में और गुरुग्राम (हरियाणा) में बहुत खराब श्रेणी में 391 है। दिल्ली का समग्र AQI मंगलवार(1 नवंबर) की सुबह 385 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली में हवा की क्वालिटी खराब होने के पीछे दिल्ली-हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं हैं। खासकर, पंजाब में पराली जलाने पर सख्ती नहीं होने का असर दिल्ली की हवा पर पड़ रहा है। स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली और एनसीआर का  एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में रह सकता है। 

pic.twitter.com/nN2WSmafEY

Latest Videos

हरियाणा सरकार ने दी ये सफाई
हरियाणा के CM मनोहरलाल खट्टर ने कहा-पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं। हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है। हमारी सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई निर्णय लिए हैं। पराली न जलाने वाले किसानों को 1,000 प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। पानीपत सहित उसके आसपास के 3 जिलों में IOCL ने इथेनॉल प्लांट लगाया है, जिसके लगने से 4 जिलों की पराली ये प्लांट लेगा।

अब जानिए मौसम का हाल
स्काईमेट वेदर(skymet weather) के अनुसार, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के हिस्सों पर बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र श्रीलंका के तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश हुई। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा।तेलंगाना के कई हिस्सों में और पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे रहा। पूर्वोत्तर भारत के कई स्थानों और हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात क्षेत्र और रायलसीमा में कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री अधिक बना रहा।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग केअनुसार, आजकल के दौरान, दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु के बाकी हिस्सों, रायलसीमा और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है। गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है। हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश और हिमपात संभव है।

यह भी पढ़ें
पंजाब में पराली जलाने के मामले बढ़ने से 'दिल्ली की हवा' पर बुरा असर, आगे AQI गंभीर स्तर पर पहुंचने का खतरा
मोरबी का पुल ढहना हादसा या कोई गहरी साजिश, घटना से पहले किए गए थे ये 3 रहस्यमयी tweet, कुछ चौंकाने वाली बातें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा