Action Against Corona : उत्तर प्रदेश के लिए 'संजीवनी' रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस, कल पहुंचेगी लखनऊ

देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.3 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ऐसे में राज्यों को हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रेलवे आगे आया है। रलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा है, जिनसे टैंकर्स को एक राज्य से दूसरे राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बोकारे से उत्तर प्रदेश के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को रवाना हुई। बताया जा रहा है कि ये शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी। 

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.3 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। ऐसे में राज्यों को हो रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रेलवे आगे आया है। रलवे ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा है, जिनसे टैंकर्स को एक राज्य से दूसरे राज्यों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में बोकारे से उत्तर प्रदेश के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार को रवाना हुई। बताया जा रहा है कि ये शनिवार को लखनऊ पहुंचेगी। 

UPDATE : जानिए संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए

ऑक्सीजन एक्सप्रेस चला रहा रेलवे

रेलवे के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रेन चलाने की अपील के बाद 19 अप्रैल को पहली एलएमओ एक्सप्रेस मुंबई और विशाखापट्टनम के बीच चलाई गई। वहीं, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली को भी मेडिकल ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्ट के लिए ट्रेन उपलब्ध कराई गई हैं। 

Latest Videos

ऑक्सीजन पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार तक टली सुनवाई
देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड और जरूरी दवाओं को लेकर हो रही परेशानियों को लेकर सुनवाई आज बिना किसी आदेश के मंगलवार तक टल गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, उनका इरादा किसी हाई कोर्ट को सुनवाई से रोकने का बिल्कुल नहीं था। उनकी कोशिश राष्ट्रीय स्तर पर आवश्यक दवाइयों और उपकरणों के उत्पादन और आवागमन में आ रही दिक्कत को आसान बनाने की है। अब इस मामले में सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। 

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस मामले में आज सुनवाई होगी। इससे पहले गुरुवार को चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा कि देश में हालात बहुत डरावने हैं। उन्होंने केंद्र सरकार 4 मुद्दों पर नेशनल प्लान मांगा। केंद्र की ओर से पेश वकील ने कहा कि अभी प्लान तैयार नहीं है।

इन चार मुद्दों पर गौर कर रहा सुप्रीम कोर्ट 

- ऑक्सीजन की सप्लाई
- दवाओं की कमी
- वैक्सीनेशन का तरीका
- लॉकडाउन लगाने का राज्यों को अधिकार

- कोरोना से जंग में वायुसेना आई आगे
भारतीय वायुसेना के दो C-17 विमानों ने दो खाली क्रायोजेनिक ऑक्सीजन कंटेनर और एक IL-76 विमान ने एक खाली कंटेनर को कल पनागढ़ तक एयरलिफ्ट किया।
 


- झारखंड में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को फ्री में लगेगी वैक्सीन
झारखंड के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि उनके राज्य में 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगेगी। इससे पहले छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश फ्री में वैक्सीन देने का ऐलान कर चुके हैं। 

देश में कोरोना की स्थिति?
देश में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में 3.3 लाख केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान देश में 2256 लोगों की मौत हुई है। देश में अब तक 1.62 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 1.36 करोड़ लोग महामारी से जंग जीत चुके हैं। 24.22 लाख लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है। 1.86 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara