पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर के आवास पर अकाली और बसपा का प्रदर्शन, कोरोना प्रोटोकाल की उड़ी धज्जियां

अकाली दल और बसपा का यह प्रदर्शन राज्य की अमरिंदर सरकार के खिलाफ कोविड वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में बेचने के खिलाफ है। आरोप है कि पंजाब सरकार ने वैक्सीन सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पतालों को दे दी है। 

मोहाली। चुनाव आते ही कोरोना के सारे नियम तोड़ दिए जाते हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव है। राज्य में राजनीतिक दल कोविड प्रोटोकाल भूलकर जनता को रिझाने में जुट गए हैं। मंगलवार को सारे कोविड प्रोटोकाल को ताक पर रखकर अकाली दल और बसपा ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। मोहाली के सिस्वान में स्थित कैप्टन अमरिंदर के आवास के बाहर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान न तो उनको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल आया और न ही मास्क का। 

यह भी पढ़ेंः डोमिनिका कोर्ट में भारत का दावाः मेहुला चोकसी अभी भी भारत का नागरिक, एंटीगुआ में फर्जी तरीके से बना है नागरिक

Latest Videos

प्रदर्शन के दौरान सुखबीर बादल लिए गए हिरासत में

सिस्वान प्रदर्शन में शामिल अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में ले लिया गया है। 

अमरिंदर सरकार पर कोविड वैक्सीन घोटाला का आरोप

अकाली दल और बसपा का यह प्रदर्शन राज्य की अमरिंदर सरकार के खिलाफ कोविड वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में बेचने के खिलाफ है। आरोप है कि पंजाब सरकार ने वैक्सीन सरकारी अस्पतालों की बजाय अधिक दामों में प्राइवेट अस्पतालों को दे दी है। 

यह भी पढ़ेंः  कर्नल संतोष बाबू और उनके जवानों ने कई गलवान होने से बचायाः Lt.Gen. विनोद भाटिया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

G-20 नेताओं की ग्रुप फोटो: सबसे आगे मोदी, गायब दिखे बाइडन और कई दिग्गज, क्या है कारण
बाहर आए Ashneer Grover और खोल दी Salman Khan के शो Bigg Boss 18 की सारी पोल
'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
झांसी अग्निकांड: 75 मिनट तक जांच और साढ़े 5 घंटे चली पूछताछ, क्या आया सामने? । Jhansi Hospital fire
कांवड़ vs नमाज, बिगड़े असदुद्दीन ओवैसी के नेता शौकत अली के बोल #Shorts