
सामजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर वोट कांटे गए। जब बीजेपी की सरकार नहीं थी तब चुनाव के समय कई अधिकारी हटाए गए थे। बाद से चुनाव के समय कोई अधिकारी नहीं हटाए गए।
वोट चोरी का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से सवाल पूछे है। इसके अलावा उन्होंने पेपर भी दिखाए। अखिलेश यादव चुनाव आयोग पर जमकर हमलावर नजर आए और सवाल पूछते हुए प्रूफ भी दिखाएं। उन्होंने मीडिया को पहले फोन पर तमाम दस्तावेज दिखाएं और कहा कि इनके प्रिंट आउट भी ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए में पी पत्रकार है। जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटा था। यह दर्शाया जाता है कि पिछड़ों का वोट बीजेपी को मिल रहा है जबकि सच्चाई यह है कि पिछड़ों का वोट डिलीट किया जाता है। तमाम जगहों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह से तमाम जगहों पर कम अंतर से सपा ने चुनाव में हार का सामना किया। इन जगहों पर काफी संख्या में वोट भी कांटे गए।