
31 दिसंबर तक ये 4 काम जरूर करें, वरना होगा बड़ा नुकसान!
इस महीने के आखिर यानी 31 दिसंबर 2025 तक कुछ महत्वपूर्ण काम करने का समय है, वरना आपको गाड़ी, निवेश और टैक्स में नुकसान हो सकता है।इस वीडियो में जानें:सस्ती गाड़ी खरीदें – Maruti, Tata, MG, Hyundai जैसी कंपनियों की कारें 1 जनवरी से महंगी हो सकती हैं। MG ने पहले ही कीमतें 2% बढ़ा दी हैं।छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें – 31 दिसंबर तक FD और स्मॉल सेविंग्स स्कीम की दरें घट सकती हैं। ज्यादा ब्याज पाने के लिए अभी निवेश करें।आधार को पैन से लिंक करें – 31 दिसंबर तक लिंक न करने पर पैन इनएक्टिव हो सकता है और बैंक, ITR या म्यूचुअल फंड से जुड़ी परेशानियाँ हो सकती हैं।इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करें – 31 दिसंबर के बाद लेट फीस और रिफंड रोकने जैसी समस्याएं आ सकती हैं।