कौन हैं 3 नई एयरलाइंस के मालिक, जो 2026 से यात्रियों को देंगी हवाई सेवा

Published : Dec 24, 2025, 05:44 PM ISTUpdated : Dec 24, 2025, 06:30 PM IST
New Airlines

सार

इंडिगो संकट के बाद सरकार ने 2 नई एयरलाइंस अल हिंद एयर और फ्लाइएक्सप्रेस को उड़ान की मंजूरी दी। अल हिंद एयर केरल आधारित रीजनल एयरलाइन होगी। वहीं यूपी की शंख एयरलाइन को पहले ही एनओसी मिल चुकी है। जानते हैं इनके बारे में। 

नई दिल्ली। हाल ही में उपजे इंडिगो संकट से सबक लेते हुए केंद्र सरकार ने देश में एयरलाइन ऑपरेटरों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। इसी सिलसिले में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 2 नई एयलाइंस को विमान ऑपरेशन की मंजूरी दी है। इसके साथ ही इन्हें नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी मिल गई है। इन दो एयरलाइन के अलावा यूपी की शंख एयर भी 2026 में फ्लाइट ऑपरेशन शुरू कर सकती है, जिसे पहले ही NOC दी जा चुकी है। आखिर कौन है इन एयरलाइंस का मालिक, जानते हैं।

1- अल हिंद एयर

हेड ऑफिस - कालीकट, केरल

अल हिंद एयर को केरल स्थित अलहिंद ग्रुप प्रमोट कर रहा है। इसकी शुरुआत 1990 के दशक की शुरुआत में हुई थी। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, अल हिंद एयर एक क्षेत्रीय कम्यूटर एयरलाइन के तौर पर शुरुआत करेगी। यह ATR 72-600 मॉडल के एयरक्राफ्ट के फ्लीट के साथ फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करेगी, जिसका शुरुआती फोकस घरेलू हवाई यात्रा देना होगा। हालांकि, बाद में यह अपनी सेवाओं को इंटरनेशनल डेस्टिनेशन तक बढ़ाने की योजना बना रही है। इसकी वेबसाइट के अनुसार, कोच्चि हब में स्थित, अलहिंदएयर अपने ऑपरेशनल बेस के आसान सेटअप को सुनिश्चित करने के लिए कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है। अलहिंद का ग्लोबल नेटवर्क पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है। संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान, बांग्लादेश और कुवैत सहित कई देशों में ऑफिस और पार्टनर होने के कारण, कंपनी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग तरह के कस्टमर्स को सर्विस देने में कामयाब रही है।

2- फ्लाइएक्सप्रेस

फ्लाइएक्सप्रेस के बारे में इंटरनेट पर ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है। इसे हाल ही में नागर विमानन मंत्रालय से उड़ानों के लिए NOC मिली है। इसके मालिक का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एयरलाइन रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।

3- शंख एयरलाइन

हेड ऑफिस - लखनऊ (यूपी)

शंख एयरलाइन का हेडऑफिस उत्तर प्रदेश के लखनऊ में है। इसके चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा हैं। उनके मुताबिक, शंख एयर में हमारा विजन पूरे उत्तर प्रदेश और उसके बाहर यात्रियों के लिए एक्सेसिबिलिटी और सुविधा को बेहतर बनाना है। शंख की पॉपुलर फ्लाइट्स में मुंबई से दिल्ली, दिल्ली से बेंगलुरू, मुंबई से बेंगलुरू और दिल्ली से हैदराबाद हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

UP Assembly में प्रदूषण पर चर्चा, स्पीकर ने SP MLA को लगाई फटकार
Unnao Case: पीड़िता की मां बोलीं, ‘Bail रद्द होनी चाहिए, तभी मिलेगा न्याय’