
Woman Terrorist Caught In Bengaluru: गुजरात के एंटी टेरर स्कवॉड ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अल कायदा टेरर मॉड्यूल की एक महिला आतंकवादी को बैंगलुरू से गिरफ्तार किया है। गुजरात पुलिस की एटीएस अल कायदा टेरर मॉड्यूल केस की जांच कर रही है। हाल ही गुजरात एटीएस ने अल कायदा के टेरर नेटवर्क से जुड़े कई युवाओं को गिरफ्तार किया था।
अब एटीएस ने बैंगलुरू से टेरर मॉड्यूल से जुड़ी महिला आतंकवादी शमा परवीन को गिरफ्तार किया है।एटीएस के मुताबिक कर्नाटक के बैंगलुरू में रह रही शमा परवीन अल कायदा के एक पूरे मॉड्यूल को ऑपरेट कर रही थी।एटीएस के मुताबिक तीस साल की शमा परवीन एकक्यूआईएस यानी भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा की मुख्य आतंकवादी है। ये महिला आतंकवादी मूल रूप से झारखंड की रहने वाली है और हाल के समय में बैंगलुरू में रह रही थी।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लेंड पंचवां टेस्टः मुकाबले से पहले मैदान पर ये क्या हो गया, अंग्रेज क्यूरेटर पर भड़के भारतीय कोच गौतम गंभीर
जुलाई में ही गुजरात एटीएस ने एक्यूआईएस संबंध रखने वाले चार युवाओं को गिरफ्तार किया है।मोहम्मद फाइक को दिल्ली, मोहम्मद फरदीन को अहमदाबाद, सैफुल्लाह कुरैशी को मोडासा और जीशान अली को नोएडा से गिरफ्तार किया गया था। एक्यूआईएस भारत में एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। एटीएस का कहना है कि ये चारों युवा भारत में एक्यूआईएस की गतिविधियां संचालित कर रहे थे। एटीएस को इसी साल जून में पांच ऐसे इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में जानकारी मिली थी जो भारत में अल कायदा का प्रोपागेंडा फैला रहे थे। एटीएस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए ये चारों संदिग्ध पाकिस्तान समर्थित विचारधार को भारत में फैला रहे थे और भारत विरोधी गतिविधियां कर रहे थे। अब एटीएस ने बैंगलुरू से एक महिला आतंकवादी को गिरफ्तार करके एक और कामयाबी हासिल की है।