Weather Update: दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में होगी 30 जुलाई को होगी आफत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी

Published : Jul 30, 2025, 08:26 AM IST
आज इन राज्यों में बारिश की आशंका

सार

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। अब ऐसे में मौसम विभाग ने बुधवार को भी यहां भारी बारिश की संभावना जताई है। बीते 24 घंटे के दौरान बिहार के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है।

Heavy Rain Alert: दिल्ली समेत कई जिलों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पिछले दो दिनों से राजधानी के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश से जहां लोगों को तेज गर्मी और उमस से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं भी देखने को मिली हैं।

दिल्ली में आज भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बुधवार को भी दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे पहले भी विभाग ने लगातार तीन दिनों तक राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना जताई थी। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर और बस्ती समेत पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और रामपुर में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, आगरा, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, महोबा, और जालौन जैसे जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, बांदा, चित्रकूट और आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है। करीब 30 से ज्यादा जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात का भी खतरा बताया गया है। दिल्ली में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है।

यह भी पढ़ें: August Bank Holiday 2025: अगस्त में लगभग 15 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें सारे काम, देखें पूरी डिटेल

राजस्थान में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, पश्चिम बंगाल, हिमाचल, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश हुई है। आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान और उससे लगे पश्चिमी मध्य प्रदेश में फिर से भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने सुरक्षित स्थानों पर रहने की दी सलाह

इसके अलावा हरियाणा, झारखंड, उत्तराखंड, सौराष्ट्र, कच्छ, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और लद्दाख में भी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग