आलिया मीर को वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन अवार्ड मिला है। वह यह सम्मान पाने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला हैं। आलिया चैरिटी वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था के लिए काम करती हैं।
कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की आलिया मीर जहरीले सांपों को पलक झपकते ही पकड़ लेती हैं। अपनी इस हुनर के बल पर वह वन्यजीवों की रक्षा करती हैं। वह वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन अवार्ड जीतने वाली जम्मू-कश्मीर की पहली महिला बनी हैं।
आलिया मीर कश्मीर की पहली महिला हैं जो चैरिटी वाइल्डलाइफ एसओएस संस्था के लिए काम करती हैं। वह वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम का हिस्सा हैं। आलिया को जम्मू और कश्मीर सामूहिक वन द्वारा आयोजित विश्व वानिकी दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें लेफ्टिनेंट मनोज सिन्हा ने वन्यजीव सम्मान दिया।
आलिया बोलीं-सम्मान पाकर रोमांचित हूं
आलिया ने कहा, "मैं इस सम्मान के लिए चुने जाने से रोमांचित हूं। मैं उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने हर कदम पर मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाने में मदद की।" आलिया को जंगली जानवरों को बचाने और उन्हें फिर से जंगल में छोड़ने और घायल जानवारों की देखभाल करने के लिए सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री के घर से पकड़ा था 2 किलो का सांप
आलिया ने एशियाई काले भालुओं, हिमालयी भूरे भालूओं और पक्षियों की जान बचाई है। सांप पकड़ने के लिए वह अधिक प्रसिद्ध हैं। आलिया ने घरों, कारों, बागीचों और अन्य जगहों से जंगली जानवारों को पकड़ा है। मुख्यमंत्री आवास से जहरीले सांप लेवेंटाइन वाइपर को पकड़ने के चलते वह खूब चर्चीत हुईं थी। उस सांप का वजन करीब 2 किलोग्राम था। आलिया ने जहांगीर चौक पर एक स्कूटर में छिपे सांप को बचाया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था।
यह भी पढ़ें- 39 दिन की अंगदाता अबाबत के माता-पिता से PM मोदी ने की बात, कहा- अपने शरीर के अंश के जरिए आज भी उपस्थित है वह