अलीपुरद्वार: शिक्षक का शव भयावह स्थिति में मिला, प्राइवेट पार्ट मुंह में घुसेड़ा

Published : Nov 17, 2024, 04:23 PM ISTUpdated : Nov 17, 2024, 04:34 PM IST
girl deadbody

सार

अलीपुरद्वार के जयगांव में एक शिक्षक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। उनके शरीर पर गहरे जख्म थे और प्राइवेट पार्ट्स को काटकर मुंह में डाला गया था। परिवार ने सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

AlipurDwar Teacher deadbody recover: पश्चिम बंगाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।अलीपुरद्वार के जयगांव में शनिवार को एक शिक्षक का शव बेहद खराब अवस्था में मिला। शव की स्थिति को देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। पीड़ित के पर काफी गहरे जख्म थे। उसके प्राइवेट पार्ट्स को काटकर मुंह में डाला गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृतक शिक्षक की पहचान संतबीर लामा के रूप में हुई है। संतबीर लामा एक प्राइवेट स्कूल के संचालक हैं और पढ़ाते भी हैं। लामा, दलसिंगपारा के रहने वाले हैं लेकिन कई साल पहले वह जयगांव आए थे। यहीं पर बस गए और स्कूल चलाते थे। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि मृतक शिक्षक काफी मिलनसार थे। उनका किसी से सीधे तौर पर दुश्मनी की बात सामने नहीं आ सकी है। 

बेरहमी से हत्या कर शव के साथ भयानक छेड़छाड़

शिक्षक संतबीर लामा की हत्या बेहद बेरहमी से की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव पर तमाम गहरे निशान हैं। प्राइवेट पार्ट को उसके काट दिया गया था। प्राइवेट पार्ट को मुंह में घुसेड़ा गया था। लामा के परिजन ने क्रूरतम हत्या की शिकायत जयगांव पुलिस स्टेशन मेंदर्ज करायी है। परिजन को सात लोगों पर संदेह है। संदेह के आधार पर पुलिस सातों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि अवैध संबंध या प्रेम प्रसंग का भी यह मामला हो सकता है। पुलिस विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है।

शव को पोस्टमार्टम को भेजा

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम होगा। मेडिकल फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट शव का परीक्षण कर संभावित वजहों का पता लगाने में मदद करेंगे। पुलिस परिजन से भी लगातार संपर्क कर सारे पहलुओं की ओर अपना जांच केंद्रित कर रही है। हालांकि, अभी तक पुलिस हत्याकांड की वजह का पता लगाने में नाकाम रही है।

यह भी पढ़ें:

मणिपुर में उबाल: CM-मंत्रियों-विधायकों के आवासों पर हमला, 24 घंटे का अल्टीमेटम

PREV

Recommended Stories

NDA मीटिंग में PM मोदी का सम्मान क्यों किया गया? विंटर सेशन के 7वें दिन संसद में क्या होने वाला है?
Sonia Gandhi's Birthday: PM मोदी ने सोनिया गांधी को दी जन्मदिन की बधाई