अलका लांबा 5 रुपए की पर्ची कटाकर कांग्रेस में हुईं शामिल, कभी AAP के लिए छोड़ी थी पार्टी

आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Asianet News Hindi | Published : Oct 12, 2019 12:05 PM IST

नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी की पूर्व विधायक अलका लांबा शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्होंने कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुछ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

पिछले महीने सोनिया से मुलाकात की थी
अलका ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद से ये अटकलें तेज हो गई थीं कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

आप पार्टी से चल रही थीं नाराज
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी से पिछले कई महीनों से नाराज चल रही अलका कई मौकों पर कांग्रेस और उसके शीर्ष नेताओं की तारीफ करती नजर आईं थीं। वह पहले भी एनएसयूआई और कांग्रेस में रह चुकी हैं।
 

Share this article
click me!