'राफा पर सभी की निगाहें', सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर, जानें क्या हैं मायने

इजराइल के हमले में राफा शहर से विस्थापित फिलिस्तीन के शरणार्थियों के लिए गाजा में कैंप बनाए गए हैं। इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आखिर क्या है राफा?

Yatish Srivastava | Published : May 29, 2024 5:56 AM IST / Updated: May 29 2024, 11:36 AM IST

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर रोजाना ढेरों तस्वीरें वायरल होती हैं। फिलहाल गाजा के दक्षिण स्थित राफा शहर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध के बीच इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर "राफा पर सभी की निगाहें" की डिमांड वाली तस्वीर वायरल हो रही है। आइए देखें क्या है राफा?

'सभी की निगाहें राफा पर ' आखिर क्या है इसके मायने
गाजा के दक्षिण इलाके स्थित राफा शहर में इजरायरल के हमलों के बाद फिलिस्तीन के विस्थािपित शरणार्थियों के शिविर लगाए गए हैं। इन्हीं विस्थापित तंबुओं की तस्वीर वायरल हो रही है। इसे लेकर फोटो के साथ राफा पर सभी की निगाहें  शिविर में तंबू लगे हुए हैं, जहां इजरायल की ओर से जारी हमलों के बाद कई फिलिस्तीनी विस्थापित हो गए हैं। रविवार को इजरायली हमले के बाद कम से कम 45 नागरिकों की मौत हुई है।

Latest Videos

ये तस्वीर युद्ध के प्रति जागरूकता फैलाती है
वायरल हो रही तस्वीर ‘सभी की निगाहें राफा पर’ लोगों से इजरायल फिलिस्तीन युद्ध को लेकर जागरूक करती है। ऐसा लग रहा है ये नारा डब्लूएचओ के कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों के कार्यालय के निदेशक रिक पीपरकोर्न को लेकर किए गए कमेंट से उत्पन्न हुआ है। फरवरी में उन्होंने कहा था "सभी की निगाहें राफा पर हैं।" यह इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ओर से शहर को खाली करने आदेश दे के तुरंत बाद क प्लान था।

रफाह हिंदी पर सबकी निगाहें
'सभी की निगाहें राफा पर हैं' का शाब्दिक अर्थ है "सभी की नजरें राफा पर हैं।" राफा एक फिलिस्तीनी शहर है जो गाजा के दक्षिण सीमा क्षेत्र में पड़ता है। फिलहाल राफा पर इजरायली हमले किए जा रहे हैं जिसके बाद यहां से लोगों को विस्थापित कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर हो रहा वायरल
इंस्टाग्राम पर #AllEyesOnRafah के 104,000 से अधिक पोस्ट हैं। यह मंगलवार से ही इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। आलिया भट्ट, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, रश्मिका मंदाना, सोनाक्षी सिन्हा, सामंथा रुथ प्रभु और दीया मिर्जा सहित कई हस्तियों ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त की।

रोहित शर्मा और वाइफ हुए ट्रोल
क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह भी 'सभी की निगाहें राफा पर' इस तस्वीर के साथ फिलिस्तीन का समर्थन करने पर विवादों में फंस गईं। फोटो के साथ फिलिस्तीन के समर्थन पर ट्रोल होने के साथ उन्होंने फोटो और पोस्ट वापस से हटा दिया। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!