भारत के अगले नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री का इस साल कम से कम 8 विदेशी दौरा, एक दर्जन से अधिक इनविटेशन आए

भारत का प्रधानमंत्री जो भी हो लेकिन उसका अगला कुछ महीना बेहद व्यस्तताओं से भरा होगा। भारत के होने वाले प्रधानमंत्री की एक दर्जन विदेश यात्राएं प्रस्तावित है।

Lok Sabha election 2024: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटिंग का आखिरी चरण बचा हुआ है। दुनिया की निगाहें विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में हो रहे चुनाव और उसके परिणाम पर है। 4 जून को देश की 543 सीटों के परिणाम आएंगे। हालांकि, जनादेश मिलने के बाद यह तय होगा कि एनडीए की सरकार बन रही या इंडिया गठबंधन की। पीएम मोदी तीसरी बार देश की कमान संभालेंगे या नहीं, यह भी परिणाम से ही तय होगा। हालांकि, भारत का प्रधानमंत्री जो भी हो लेकिन उसका अगला कुछ महीना बेहद व्यस्तताओं से भरा होगा। भारत के होने वाले प्रधानमंत्री की एक दर्जन विदेश यात्राएं प्रस्तावित है। पीएम ऑफ इंडिया का विदेश दौरों का शेड्यूल काफी टाइट है।

इस साल कम से कम 8 विदेशी दौरे

Latest Videos

भारत के नए पीएम के लिए इस साल कम से कम 8 विदेशी दौरे बेहद जरूरी हैं। देश के नवनिर्वाचित होने वाले पीएम का पहला दौरा इटली का संभावित है। क्योंकि इस साल 13 से 15 जून तक जी7 शिखर सम्मेलन है। इस सम्मेलन की मेजबानी इटली कर रहा। वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की केमिस्ट्री काफी बेहतर रही है। अगर पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनते हैं तो दोनों राष्ट्राध्यक्षों की जोड़ी एक बार फिर जी7 में दिखेगी।

इसी तरह 15-16 जून को स्विट्जरलैंड में समिट ऑफ पीस इन यूक्रेन हो रहा है। इस समिट के लिए भारत के प्रधानमंत्री का आमंत्रण मिला हुआ है। भारत, रूस-यूक्रेन शांति समझौता का समर्थक रहा है। पीएम मोदी ने स्वयं कहा था कि यह युग युद्ध का नहीं है।

शंघाई सहयोग संगठन की मीटिंग के लिए भी पीएम जा सकते

भारत के प्रधानमंत्री, का कजाकिस्तान में चल रहा शंघाई सहयोग संगठन मीटिंग में भी जाने की संभावना है। असल में मंत्री स्तर की मीटिंग्स तो हो चुकी हैं लेकिन जुलाई में एससीओ हेड्स ऑफ स्टेट काउंसिल की मीटिंग होगी जिसमें भारत के प्रधानमंत्री की उपस्थिति उपेक्षित है। 22-23 सितंबर 2024 को संयुक्त राष्ट्र में 'समिट ऑफ द फ्यूचर' के तहत 'बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान' पर शिखर सम्मेलन भी होना है।

ब्रिक्स समिट के अलावा कई और समिट

रूस में 16वीं ब्रिक्स समिट होने वाली है। यह समिट 22 से 24 अक्तूबर 2024 तक होगी। इसमें ब्राजील, रूस, इंडिया, चीन के अलावा दक्षिण अफ्रिका भी हिस्सा लेंगे। इस ग्रुप में पिछले साल इजिप्ट, इथोपिया, ईरान, सऊदी अरब और यूएई नए सदस्य बने थे।

ब्रिक्स के बाद 18-19 नवंबर को ब्राजील के रियो डी जिनेरियो में जी20 लीडर्स समिट होने वाली है। इसमें भारत समेत 19 देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करेंगे। बीते साल भारत ने जी20 की मेजबानी की थी। इसी साल इथियोपिया में भारत-अफ्रीका समिट भी होना है। इस समिट की सह-अध्यक्षता भारत के प्रधानमंत्री को करना है। इसके बाद भारत के प्रधानमंत्री को जापान के टोक्यो में वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है।

पीएम मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में किया 77 विदेशी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल 2014-2024 तक में 77 विदेशी दौरे किए हैं। वह 77 विदेशी दौरों में 66 देशों की यात्रा कर चुके हैं। उनके पहले प्रधानमंत्री रहे डॉ.मनमोहन सिंह ने अपने दस साल के कार्यकाल में 73 विदेशी दौरे किए।

यह भी पढ़ें:

मुंबई में बनी भारत की पहली समुद्र के नीचे सड़क में उद्घाटन के दो महीने बाद ही पानी रिसने लगा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी