बचपन के दोस्त थे चारों आरोपी...ऐसे एक साथ सभी को मिली डॉक्टर के साथ दरिंदगी की सजा

Published : Dec 06, 2019, 09:44 AM ISTUpdated : Dec 06, 2019, 10:17 AM IST
बचपन के दोस्त थे चारों आरोपी...ऐसे एक साथ सभी को मिली डॉक्टर के साथ दरिंदगी की सजा

सार

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी।

हैदराबाद. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए।

बचपन के दोस्त थे चारों आरोपी
हैदराबाद में डॉक्टर से गैंगरेप फिर हत्या के मामले में मारे गए चारो आरोपी बचपन के दोस्त थे। एक ट्रक ड्राइवर था और बाकी के तीनों क्लीनर। पुलिस के मुताबिक चारों ने शराब के नशे में 27 नंवबर की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरी वारदात को अंजाम दिया था। डॉक्टर को भी जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की गई थी। उसके मुंह में शराब उढ़ेली गई। शिवा नाम का आरोपी शराब लाया था। 20-20 साल के दो आरोपी, एक 21 और एक 26 साल का था।

पुलिस ने पड़ताल में पाया कि पहले आरोपी का नाम आरिफ था, जिसकी उम्र 26 साल था। वह 10वीं पास था। फिर पढ़ाई छोड़ ट्रक ड्राइवर बन गया।

दूसरे आरोपी का नाम शिवा का था। 20 साल के शिवा के बारे में कहा गया था कि यही वह शख्स था जो शराब लेकर आया।

तीसरे आरोपी का नाम नवीन कुमार था। 20 साल का नवीन शिवा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

चौथे आरोपी का नाम चेन्ना केशवल्लु था। 21 साल के केशवल्लु का परिवार खेती करता है। साल भर पहले ही इसकी शादी हुई थी।

27 नवंबर का घटनाक्रम

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग