बचपन के दोस्त थे चारों आरोपी...ऐसे एक साथ सभी को मिली डॉक्टर के साथ दरिंदगी की सजा

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी।

हैदराबाद. हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। यह एनकाउंटर उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह पुलिस आरोपियों को घटना वाली जगह ले गई थी। पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान चारों आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों आरोपी मारे गए।

बचपन के दोस्त थे चारों आरोपी
हैदराबाद में डॉक्टर से गैंगरेप फिर हत्या के मामले में मारे गए चारो आरोपी बचपन के दोस्त थे। एक ट्रक ड्राइवर था और बाकी के तीनों क्लीनर। पुलिस के मुताबिक चारों ने शराब के नशे में 27 नंवबर की रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक पूरी वारदात को अंजाम दिया था। डॉक्टर को भी जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की गई थी। उसके मुंह में शराब उढ़ेली गई। शिवा नाम का आरोपी शराब लाया था। 20-20 साल के दो आरोपी, एक 21 और एक 26 साल का था।

Latest Videos

पुलिस ने पड़ताल में पाया कि पहले आरोपी का नाम आरिफ है, जिसकी उम्र 26 साल है। वह 10वीं पास है। फिर पढ़ाई छोड़ ट्रक ड्राइवर बन गया।

पुलिस ने पड़ताल में पाया कि पहले आरोपी का नाम आरिफ था, जिसकी उम्र 26 साल था। वह 10वीं पास था। फिर पढ़ाई छोड़ ट्रक ड्राइवर बन गया।

दूसरे आरोपी का नाम शिवा का था। 20 साल के शिवा के बारे में कहा गया था कि यही वह शख्स था जो शराब लेकर आया।

तीसरे आरोपी का नाम नवीन कुमार है। 20 साल का नवीन शिवा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

तीसरे आरोपी का नाम नवीन कुमार था। 20 साल का नवीन शिवा का रिश्तेदार बताया जा रहा है।

चौथे आरोपी का नाम चेन्ना केशवल्लु था। 21 साल के केशवल्लु का परिवार खेती करता है। साल भर पहले ही इसकी शादी हुई थी।

27 नवंबर का घटनाक्रम
doctor murder case hyderabad, vet mobile phone still missing

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh