सीरिया से लौटने वाले सभी भारतीयों को निकाला गया: MEA

सीरिया से लेबनान पहुंचाए गए भारतीयों को राजधानी बेरूत लाया गया और वहां ठहराया गया। वहां से भारत के लिए यात्रा की सुविधा प्रदान की गई।

नई दिल्ली: संघर्षों की पृष्ठभूमि में, केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि सीरिया से लौटने के इच्छुक सभी भारतीयों को वहां से निकाल लिया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 77 लोगों को सीरिया से निकाला गया है।

सीरिया से निकाले गए 77 लोगों में से 44 लोग जम्मू-कश्मीर से गए तीर्थयात्री हैं। ये लोग सैयदा ज़ैनब शहर में फंसे हुए थे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सभी भारतीयों को लेबनान सुरक्षित पहुंचा दिया गया है। यहां से वाणिज्यिक विमानों की उपलब्धता के अनुसार उन्हें भारत लाया जाएगा।

Latest Videos

दमिश्क में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने निकाले गए भारतीयों के साथ सीमा तक गए। वहां से लेबनान में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और उन्हें आव्रजन प्रक्रियाओं में सहायता प्रदान की, ऐसा मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा। बेरूत में उन्हें रहने की सुविधा और वहां से भारत लौटने की व्यवस्था दूतावास ने की। लौटे भारतीयों में से एक बड़ा हिस्सा अब तक देश लौट चुका है। बाकी लोग आज या कल लौटेंगे, ऐसा विदेश मंत्रालय ने बताया। बेरूत पहुंचे तीर्थयात्री वहां से अन्य स्थानों के लिए रवाना हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
महाकुंभ 2025: गजब का है इन नागा संन्यासी का हठ योग, कड़ाके की ठंड में रोज करते हैं ये खतरनाक काम
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव
महाकुंभ 2025 छोटे नागा संन्यासी के सख्त हैं तेवर, बड़े बड़े हो जाते हैं नतमस्तक । Mahakumbh 2025
प्रयागराज महाकुंभ 2025: अरैल में संगम तट पर बन रहा दिव्य एवं भव्य पक्का घाट बना सेल्फी प्वाइंट