मंदिर के पास लड़की से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो व्हाट्सएप पर किया वायरल

Published : Dec 14, 2024, 08:05 AM IST
मंदिर के पास लड़की से 8 लोगों ने किया गैंगरेप, वीडियो व्हाट्सएप पर किया वायरल

सार

17 नवंबर को हुई इस घटना का वीडियो हाल ही में व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था।

गुवाहाटी: असम में एक युवती के साथ आठ लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया। खबरों के अनुसार, यह घटना बोरगांव के निजरपर इलाके में एक दुर्गा मंदिर के पास हुई। 17 नवंबर को हुई इस घटना का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ अपराध किया, बल्कि उसका वीडियो भी व्हाट्सएप पर शेयर किया।

12 दिसंबर, गुरुवार को सामूहिक बलात्कार का वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। 13 दिसंबर, शुक्रवार तड़के पुलिस ने आठ आरोपियों में से सात को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गखीरचौकी निवासी कुलदीप नाथ (23), शिव नगर पाथ निवासी बिजॉय राभा (22), निसारपार निवासी पिंकू दास (18), गगन दास (21), बकुल नगर निवासी सौरव बोर (20), पाचिम निवासी मृणाल रभा (19) और पदुम्बरी निवासी दिपांकर मुखिया (21) शामिल हैं।

बाकी आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

PREV

Recommended Stories

भारत में AI के लिए माइक्रोसॉफ्ट का सबसे बड़ा निवेश, PM मोदी से मुलाकात के बाद सत्या नडेला का ऐलान
गोवा नाइटक्लब आग हादसे में बड़ा खुलासा, बिना वीजा परफॉर्म कर रही थीं विदेशी डांसर क्रिस्टिना