अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 महिलाओं सहित 13 की मौत, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Published : Jul 08, 2022, 07:15 PM ISTUpdated : Jul 08, 2022, 09:50 PM IST
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, 5 महिलाओं सहित 13 की मौत, दर्जनों लोग फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सार

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा है। बादल फटने की सूचना अमरनाथ यात्रा के दौरान आई है। हादसे के दौरान गुफा के आसपास करीब दस हजार श्रद्धालुओं की मौजूदगी बताई जा रही है। इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है।

नई दिल्ली। अमरनाथ गुफा के पास बड़े हादसे की सूचना है। पवित्र अमरनाथ गुफा के निचले हिस्से के पास बादल फट गया है। बादल फटने के हादसे में तीन महिलाओं समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे की सूचना पाकर एनडीआरएफ व आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंच चुकी हैं। बताया जा रहा है कि बादल फटने की दुर्घटना के दौरान गुफा के आसपास दस हजार के आसपास श्रद्धालुओं के मौजूद होने का अनुमान है। यह घटना शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई है। हादसे के बाद पीएम मोदी ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से इस बाबत जानकारी ली है।

बताया जा रहा है कि बादल फटने की घटना अमरनाथ गुफा के दो किलोमीटर के दायरे में हुआ है। बादल फटने के बाद पानी के तेज बहाव की वजह से काफी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के टेंट व सामानों के बहने की भी सूचना है। हर ओर केवल पानी का ही दृश्य है। रेस्क्यू टीमें पहुंचकर श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान के लिए निकाल रहे हैं।  आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय के अनुसार पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। कई श्रद्धालु लापता हैं और उनके तेज बहाव में बहने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी, एनडीआरएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना के जवानों समेत मौजूद सुरक्षा बल लगातार लोगों को बाहर निकालने में लगे हुए हैं। रात होने की वजह से रेस्क्यू में थोड़ी दिक्कत है लेकिन यह रात भर जारी रहेगा। 

72 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया

अमरनाथ यात्रा 2 साल के कोविड अंतराल के बाद इस साल 30 जून को शुरू हुई। तब से अब तक 72,000 से अधिक तीर्थयात्रियों ने मंदिर में पूजा-अर्चना की है। यह यात्रा 11 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर समाप्त होगी।

पीएम मोदी ने ली उप राज्यपाल से जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद बात की है। उन्होंने हादसे पर दुख जताया और पीड़ित लोगों तक हर मुमकिन मदद पहुंचाने की बात कही। गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, 'बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।'

ये भी देखें : 

My Friend Abe San...पीएम मोदी ने शिंजो आबे के साथ दोस्ती के पलों को किया याद, ब्लॉग से भावुक शब्दांजलि

YSR की पत्नी विजयम्मा ने सीएम बेटे Jagan Reddy की पार्टी को छोड़ा, अब बेटी की पार्टी को मजबूत करेंगी

अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, दस हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे, अफरातफरी

शिंजो आबे को मैंने इसलिए मारा...हत्यारे ने जब बताई वजह तो जापानी रह गए शॉक्ड, किशिदा भी हैरान

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?