अमरनाथ गुफा की 52 दिनों की यात्रा 29 से होगी शुरू: भोले शंकर ने माता पार्वती को यहीं सुनाई थी अमरता की कहानी

Published : Jun 24, 2024, 06:45 PM IST
Amarnath Yatra 2024

सार

अमरनाथ तीर्थ, दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित है। यह पहलगाम से करीब 48 किलोमीटर दूर है। अनंतनाग जिला में स्थित अमरनाथ पर्वत समुद्रतल से 5486 मीटर की ऊंचाई पर है।

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 29 जून से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए हाईलेवल सिक्योरिटी का इंतजाम किया गया है। बाबा भोले शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की यह सबसे पवित्र यात्रा करीब दो महीना तक चलेगी।

अमरनाथ तीर्थ, दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित है। यह पहलगाम से करीब 48 किलोमीटर दूर है। अनंतनाग जिला में स्थित अमरनाथ पर्वत समुद्रतल से 5486 मीटर की ऊंचाई पर है। हाईट की वजह से गुफा पूरे साल बर्फ से ढकी रहती है। पूरी गुफा भी बर्फ की ही बनती रहती है। अमरनाथ पर्वत पर स्थित अमरनाथ गुफा में भगवान शिवशंकर ने माता पार्वती को अमरता और समस्त ब्रह्मांड के निर्माण के बारे में बताया था। अमरनाथ यात्रा 52 दिनों की होती है। यह 29 जून से शुरू होकर 19 अगस्त तक जारी रहेगी।

अमरनाथ गुफा में स्थित भगवान भोले शंकर की प्रतिकात्मक शिवलिंग को बाबा बर्फानी भी कहते हैं। अमरनाथ गुफा में बाबा भोले शंकर के अलावा माता पार्वती और श्री गणेश भी विराजमान हैं। अमरनाथ दर्शन के लिए लोग सावन में पूर्णिमा के दौरान पहुंचते हैं। इस वक्त बाबा की शिवलिंग सबसे बड़ी होती है। मान्यता है कि चांद के बढ़ते-घटते फ्रेज में शिवलिंग में भी बदलाव होता है।

क्या है बाबा अमरनाथ की कहानी?

मान्यता है कि अमरनाथ गुफा में भोले शंकर, माता पार्वती के साथ अंदर गए थे। वह माता पार्वती को अमरता और ब्रह्मांड के निर्माण का रहस्य बताने के लिए वहां पहुंचे थे। भोले शंकर निश्चिंत थे कि उनकी बताई बातों को माता पार्वती के अलावा कोई भी नहीं सुन सकेगा। गुफा में प्रवेश के बाद भगवान शिव, हिरण की छाल पर बैठकर समाधि में लीन हो गए। इसके पहले कि भगवान पूरा रहस्य बताएं, उन्होंने रुद्रा नामक कालाग्नि को बनाया ताकि वह गुफा के आसपास सारे जीवन को समाप्त कर दे कि कोई भी उनकी बातों को सुन न सके। लेकिन भगवान शिव के आसन के नीचे कबूतर के अंडे रह गए। माना जाता है कि वह भगवान शिव-पार्वती के आसन के नीचे सुरक्षित बच गया। कबूतरों का यह जोड़ा, भगवान द्वारा माता पार्वती को सुनाई गई अमरकथा को सुन लिया और वह अमर हो गया।

यह भी पढ़ें:

सरोगेसी से बच्चा पैदा करने वाली महिला कर्मचारियों को भी अब मातृत्व अवकाश का लाभ, 180 दिनों की मैटरनिटी लीव के लिए कानून में संशोधन

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली