
नई दिल्ली। अमेरिका-कनाडा सीमा (America-Canada Border) पर चार भारतीयों की ठंड से ठिठुरने से हुई मौत पर भारत सरकार (GoI) ने अधिकारिक तौर पर जानकारी की मांग की है। विदेश मंत्री एस.जयशंकर EAM S.Jaishankar) ने कनाडा सरकार (Canadian Government) से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है। जयशंकर ने ट्वीट कर कहा, "कनाडा-अमेरिका सीमा पर एक शिशु सहित 4 भारतीय नागरिकों की जान जाने की रिपोर्ट से हैरान हूं। अमेरिका और कनाडा में अपने राजदूतों से स्थिति पर तत्काल प्रतिक्रिया देने को कहा है।"
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कनाडा-अमेरिका सीमा पर चार शव मिले हैं। ये चारों शव भारतीयों के है। यह एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। चार शवों में एक दो वयस्क, एक किशोर और एक शिशु के हैं। शव बुधवार को मिले। मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने को बताया कि एमर्सन के नजदीक कनाडा-अमेरिका सीमा पर कनाडा की ओर बुधवार को चार शव मिले हैं।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि संभावना है कि मृतक भारत से आए थे और कनाडा से अमेरिका की सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। आरसीएमपी के सहायक आयुक्त जेन मैक्लैची ने कहा, ‘‘मैं जो जानकारी साझा करने जा रही हूं, वह कई लोगों के लिए सुनना मुश्किल है। यह निश्चित तौर पर हृदय विदारक हादसा है। जांच के बहुत ही शुरुआती दौर में लगता है कि सभी की मौत सर्द मौसम की वजह से हुई है।’’ मैक्लैची ने कहा कि आरसीएमपी का मानना है कि चारों मृतक उस समूह का हिस्सा थे, जिन्हें सीमा के नजदीक अमेरिकी क्षेत्र से पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि चारों शव सीमा से नौ से 12 मीटर की दूरी पर मिले।
आरोप में फ्लोरिडा का स्टीव शैंड गिरफ्तार
मैनटोबा आरसीएमपी को अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा रक्षा विभाग से बुधवार को जानकारी मिली कि एमर्सन के नजदीक लोगों का एक समूह सीमा पार कर अमेरिका में दाखिल हुआ है और एक वयस्क के हाथ में बच्चे के उपयोग की वस्तुएं हैं, लेकिन समूह में नवजात शिशु नहीं है। इसके तुरंत बाद सीमा के दोनों ओर तलाशी अभियान शुरू किया गया और दोपहर को वयस्क पुरुष, महिला और नवजात का शव मिला जबकि किशोर का शव कुछ देर बाद मिला। डिस्ट्रिक्ट ऑफ मिनिसोटा के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय ने बताया कि मामले में मानव तस्करी के आरोप में फ्लोरिडा के 47 वर्षीय व्यक्ति स्टीव शैंड को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें:
आतंक का आका Pakistan कर रहा भारत के खिलाफ बड़ी साजिश, ड्रग तस्करों का इस्तेमाल कर भेज रहा IED
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.