सार
पाकिस्तान के लाहौर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र अनारकली बाजार है। गुरुवार को यहां लाहौरी गेट के पास रखी एक बाइक में अचानक ब्लास्ट हुआ। यह बाइक अनारकली बाजार से सटे पान मंडी में हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी।
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर शहर में जबरदस्त धमाका हुआ है, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। सिलसिलेवार हुए इस चार बम धमाकों में 20 लोग से अधिक लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह बम धमाका लाहौरी गेट के पास हुआ। बम ब्लास्ट से आसपास का इलाका दहल उठा। हर ओर चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि विस्फोटक एक बाइक में रखा गया था। अनारकली बाजार में अभी और बम होने की आशंका जताई गई है। पूरे बाजार को सील कर दिया गया है।
व्यस्ततम अनारकली बाजार में हुआ विस्फोट
पाकिस्तान के लाहौर का सबसे व्यस्ततम क्षेत्र अनारकली बाजार है। गुरुवार को यहां लाहौरी गेट के पास रखी एक बाइक में अचानक ब्लास्ट हुआ। यह बाइक अनारकली बाजार से सटे पान मंडी में हुई। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी और आसपास के क्षेत्रों में कांच टूट गए और कई बिल्डिंग्स में दरारें पड़ गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मोटरसाइकिल में विस्फोटक सामग्री रखी गई थी।
आईईडी या टाइम बम? पता लगाने में जुटी पुलिस
लाहौर के ऑपरेशन के उप महानिरीक्षक, डॉ मुहम्मद आबिद खान ने जियो न्यूज को बताया कि जांच अभी चल रही है। जल्द ही विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता लगा लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि धमाके की वजह से जमीन के भीतर 1.5 फीट गहरा गड्ढा हो गया है।
पुलिस जांच दल घटनास्थल से सबूतों को इकट्ठा का रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट में IED का इस्तेमाल किया गया था या टाइम बम फिट किया गया था।
पहले से ही बम किया गया था प्लांट
लाहौर में हुए इस धमाके के लिए पहले से ही बम को घटनास्थल पर प्लांट किया गया था। लाहौरी गेट के इस इलाके में हर रोज बड़ी संख्या में लोग खरीददारी और व्यापार के सिलसिले से आते हैं।
घायलों में कई की हालत गंभीर
धमाके में घायल हुए लोगों को शहर के मायो अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। लाहौर के मायो अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि धमाके में घायल हुए तीन लोगों की हाल गंभीर है। जबकि अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल और आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर दी गई है।
सोशल मीडिया पर ब्लास्ट का एक वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कई मोटरसाइकिलें और दुकानें आग की लपटों में जलती दिख रही हैं, जबकि नागरिक डर के मारे सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे हैं। हालांकि, अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो सकी है।