अमेरिकन एयरलाइन के विमान में युवक ने साथी यात्री पर किया पेशाब, पायलट की शिकायत पर हुई कार्रवाई

Published : Mar 05, 2023, 11:36 AM ISTUpdated : Mar 05, 2023, 11:42 AM IST
American Airline

सार

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइन के विमान में 20 साल के एक युवक ने नशे की हालत में साथी पुरुष यात्री पर पेशाब कर दिया। पायलट द्वारा एटीसी को घटना की जानकारी देने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई।

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही अमेरिकन एयरलाइन के विमान में नशे में धुत्त एक यात्री ने साथी पुरुष यात्री पर पेशाब कर दिया। घटना फ्लाइट नंबर AA292 में घटी। विमान ने न्यूयॉर्क से शुक्रवार शाम 9.16 बजे उड़ान भरी थी। 14 घंटे 26 मिनट की उड़ान के बाद विमान ने शनिवार शाम 10.12 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैडिंग की।

दिल्ली पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि 20 साल के यात्री आर्य वोहरा के खिलाफ साथी पुरुष यात्री पर पेशाब करने की शिकायत मिली है। उड़ान के दौरान आर्य ने अपने सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। आर्य वोहरा दिल्ली के डिफेंस कॉलनी में रहता है। वह अमेरिका में पढ़ता है। हम जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं।

अमेरिका में पढ़ता है आरोपी

एयरपोर्ट के सूत्र के अनुसार आरोपी युवक अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में पढ़ता है। वह नशे की हालत में था। उसने नींद में पेशाब कर दी थी। छात्र द्वारा माफी मांगने के बाद पीड़ित यात्री पुलिस में मामले की रिपोर्ट करने का इच्छुक नहीं था। इससे आरोपी छात्रा का करियर खतरे में पड़ सकता था। हालांकि, एयरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी सूचना दी।

पायलट ने एटीसी को दी सूचना

विमान के चालक दल को घटना के बारे में पता चलने के बाद, उन्होंने पायलट को सूचित किया। पायलट ने एटीसी को मामले की सूचना दी। इसके बाद सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ के जवानों ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- बिना चेकिंग अब्बास के घातक असलहों को दिल्ली एयरपोर्ट पर मिल रहा था कस्टम क्लीयरेंस, खुले कई और राज

26 नवंबर को हुई थी ऐसी ही एक और घटना

नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार, यदि कोई यात्री अनियंत्रित व्यवहार का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कानून के तहत कार्रवाई होगी। इसके साथ ही अपराध के स्तर के आधार पर एक विशेष समय अवधि के लिए उसके उड़ान भरने पर बैन लगा दिया जाएगा। पिछले कुछ महीने में विमान में पेशाब किए जाने की यह दूसरी घटना है। इससे पहले 26 नवंबर को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक पुरुष यात्री ने महिला यात्री पर पेशाब कर दिया था।

यह भी पढ़ें- लंदन में बोले राहुल गांधी, सरकार से सवाल पूछने वालों पर हो रहे हमले, BBC के साथ ऐसा ही हुआ

PREV

Recommended Stories

जिन्ना के 'मुन्ना' को भी वंदे मातरम से दिक्कत, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को घेरा
IndiGo Crisis: इंडिगो पर कड़ा एक्शन होगा, सरकार ने संसद में दी चेतावनी