LoC ट्रेड से अलग झंडे तक...Amit Shah ने राहुल गांधी से पूछे 10 बड़े सवाल

Published : Aug 23, 2024, 05:34 PM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 06:26 PM IST
Amit Shah

सार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस पर निशाना साधा है। शाह ने राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं, जिनमें उन्होंने कांग्रेस पर देश की सुरक्षा और एकता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

Jammu Kashmir Assembly election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का आगाज होते ही राजनैतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए जनता की अदालत में हैं। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर हमलावर हैं। शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के रिश्तों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी से सवाल पूछे। शाह ने राहुल गांधी से 10 सवाल पूछते हुए कहा कि सत्ता की लालच में राहुल गांधी और कांग्रेस देश की सुरक्षा और एकता के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला परिवार की नेशनल कांफ्रेंस, देश की सुरक्षा के साथ समझौता करने वाली है।

वह सवाल जिसे पूछकर केंद्रीय गृह मंत्री ने राहुल गांधी से पूछे सवाल...

  • क्या कांग्रेस ‘नेशनल कांफ्रेंस’ के जम्मू-कश्मीर में फिर से ‘अलग झंडे’ के वादे का समर्थन करती है?
  • क्या राहुल गाँधी और कांग्रेस पार्टी धारा 370 और आर्टिकल 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने के JKNC के निर्णय का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं के बदले पाकिस्तान के साथ वार्ता करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी, पाकिस्तान के साथ ‘LoC ट्रेड’ शुरू करने के नेशनल कांफ्रेंस के निर्णय से फिर से बॉर्डर पार से आतंकवाद और उसके इकोसिस्टम का पोषण करने का समर्थन करते हैं?
  • क्या कांग्रेस आतंकवाद और पत्थरबाजी की घटनाओं में शामिल लोगों के परिजनों को फिर से सरकारी नौकरी में बहाल करके आतंकवाद, दहशतगर्दी और बंद के दौर को फिर से लाने का समर्थन करती है?
  • इस गठबंधन से कांग्रेस पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरासामने आया है। क्या कांग्रेस दलितों, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर फिर से उनके साथ अन्याय करने के JKNC के वादे के साथ है?
  • क्या कांग्रेस चाहती है कि ‘शंकराचार्य पर्वत’ ‘तख़्त-ए-सुलिमान’ और ‘हरि पर्वत’ ‘कोह-ए-मारन’ के नाम से जाने जाएँ?
  • क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर पाकिस्तान समर्थित गिने चुने परिवारों के हाथों में सौपने का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस पार्टी JKNC के जम्मू और घाटी के बीच भेदभाव की राजनीति का समर्थन करती है?
  • क्या कांग्रेस और राहुल गाँधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की JKNC की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

 

 

यह भी पढ़ें:

दिल्ली-गुरुग्राम प्रदूषण का असली गुनहगार: क्या CNG भी है जिम्मेदार?

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग