
नई दिल्ली। भारत में शिक्षा और रक्षा तैयारियों को नई दिशा देने के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की कि देश में PPP मॉडल (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) पर 100 नए सैनिक स्कूल खोले जाएंगे। सरकार का दावा है कि ये स्कूल खासतौर पर ग्रामीण और साधारण परिवारों के बच्चों को सशस्त्र बलों में करियर बनाने के लिए तैयार करेंगे। इस घोषणा के साथ ही गुजरात में श्री मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (MRCSSS) और सागर ऑर्गेनिक प्लांट का उद्घाटन भी किया गया। अमित शाह के मुताबिक, यह कदम गुजरात के कई जिलों के छात्रों के लिए नई संभावनाएं खोलेगा।
अमित शाह ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार ने यह फैसला देश की सैन्य शिक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए लिया है। 50 करोड़ की लागत से बने MRCSSS में स्मार्ट क्लासरूम, हॉस्टल, लाइब्रेरी, कैंटीन और आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। सरकार का दावा है कि PPP मोड के ये स्कूल न सिर्फ शिक्षा का स्तर बढ़ाएंगे, बल्कि छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और देश सेवा की भावना भी मजबूत करेंगे।
उद्घाटन समारोह में अमित शाह ने बताया कि यह प्लांट Amul Brand के साथ मिलकर जैविक खेती को बढ़ावा देगा।
प्लांट की खास बातें:
अमित शाह ने बताया कि 1960 में जहाँ डेयरी सिर्फ 3,300 लीटर दूध प्रतिदिन एकत्र करती थी, वहीं आज यह क्षमता बढ़कर 35 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है।
सबसे खास बात-अमूल के 70% कारोबार में महिलाओं का योगदान है, जो डेयरी सेक्टर में महिलाओं की बढ़ती शक्ति को दर्शाता है।
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.