CAA के तहत कब से शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता? अमित शाह ने बंगाल से दिया ये जवाब

गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अमित शाह ने यह भी ऐलान कर दिया कि भारत में नागरिकता कानून के तहत शरणार्थियों को कब से नागरिकता मिलेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 2:46 PM IST / Updated: Feb 26 2021, 11:13 AM IST

कोलकाता. गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अमित शाह ने यह भी ऐलान कर दिया कि भारत में नागरिकता कानून के तहत शरणार्थियों को कब से नागरिकता मिलेगी।

अमित शाह ने कहा, हम कोरोना वैक्सीनेशन खत्म होने के बाद नागरिकता कानून के तहत शरणार्थियों को नागरिकता देने का शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, विपक्ष सीएए पर अल्पसंख्यकों को गुमराह कर रहा। उन्होंने कहा, मैं देश के गृह मंत्री के नाते इस पवित्र भूमि से कहना चाहता हूं कि CAA से किसी भी मुस्लिम की नागरिकता नहीं जाएगी, ऐसा कोई भी प्रावधान इसमें नहीं है।

Latest Videos

हम नागरिकता कानून लाए
गृह मंत्री मतुआ समुदाय बहुल इलाके ठाकुरनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। शाह ने कहा, 2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेन्द्र मोदी सरकार चुन कर लाइए, हम सिटिजनशिप में संशोधन करके कानून लाएंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा। 2020 में हम CAA लेकर आएं और आज कानून अस्तित्व में आए हैं।

200 से ज्यादा सीट के साथ सरकार बनाएंगे- शाह
शाह ने कहा, आज हम बंगाल में 200 से ज्यादा सीट के साथ बंगाल में सरकार बनाने के लिए यहां आए हैं। आज इस रैली में उमड़ी ये भीड़ बताती है कि पश्चिम बंगाल में अगली सरकार भाजपा की बनने जा रही है।

शाह ने कहा, कुछ परिस्थितियों के कारण इससे पहले मेरा दौरा रद्द हो गया था तब ममता दीदी बहुत खुश हो गई थीं। अरे ममता दीदी जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक मैं बार-बार यहां आऊंगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi
चुनाव में हार-गर्लफ्रेंड की हत्या, जानें कैसे गैंगस्टर बना Lawrence Bishnoi ? । Baba Siddique Death
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
जब खुद हाथ में पिस्टल लेकर दंगाइयों को दौड़ाने उतरे UP STF चीफ ADG Amitabh Yash #Shorts