गुजरात में अमित शाह ने कहा- देश को प्रगति पथ पर ले जा रहे हैं नरेंद्र भाई

शाह ने कहा कि नई संसद, चंद्रयान-3, जी20, नारी शक्ति एक्ट, ये चार काम नरेंद्र भाई ने तीन महीने के समय में पूरे किए जो पहले कभी नहीं हुए।

Amit Shah in Gujarat: गुजरात में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पिछले दो महीनों में देश को प्रगति के पथ पर आगे ले गये। उनके नेतृत्व में देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा, दुनिया में देश का सम्मान बढ़ा है। स्पेस के क्षेत्र में सफलता के झंडे देश गाड रहा है।

तीन महीने में चार ऐसे काम किए जो कभी पूरे नहीं होते

Latest Videos

चंद्रयान-3 मिशन की सफलता का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि चंद्रमा पर तिरंगा फहराकर भारत ने दुनिया को अपनी क्षमता दिखाई। 23 अगस्त को चंद्रयान-3 लैंडर मॉड्यूल के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरने के साथ ही भारत ने एक बड़ी छलांग लगाई। यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बन गया और इससे चार साल पहले चंद्रयान-2 की क्रैश लैंडिंग पर निराशा भी खत्म हो गई। शाह ने कहा कि नई संसद, चंद्रयान-3, जी20, नारी शक्ति एक्ट, ये चार काम नरेंद्र भाई ने तीन महीने के समय में पूरे किए जो पहले कभी नहीं हुए।

गणेश चतुर्थी पर नई संसद का उद्घाटन

अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र भाई ने गणेश चतुर्थी पर नई संसद का उद्घाटन किया और उनके नेतृत्व में महिला आरक्षण विधेयक भी पारित किया। शनिवार को शाह ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (ऑडा) की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। शाह ने सरखेज वार्ड में ओकाफ झील के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी। इसके अलावा, शाह अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर गुजरात में 1,600 करोड़ रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

गृह मंत्री गांधीनगर के पलाज में राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा गृह मंत्री गांधीनगर के पालज में 60 एकड़ भूमि पर फैले राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें:

सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले में बीजेपी ने चुनाव अभियान की कमान सौंपी, विपक्ष का आरोप-नफरत फैलाने का मिला इनाम

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh