पीएम मोदी ही देश का करेंगे नेतृत्व, 75 साल में रिटायरमेंट नहीं...गृह मंत्री अमित शाह ने दिया अरविंद केजरीवाल को जवाब

शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में 75 साल की उम्र का कोई उल्लेख नहीं है। नरेंद्र मोदी ही पीएम के रूप में देश का नेतृत्व करेंगे इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए।

 

Dheerendra Gopal | Published : May 11, 2024 12:32 PM IST / Updated: May 11 2024, 06:28 PM IST

Amit Shah on Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में 75 साल की उम्र का कोई उल्लेख नहीं है। नरेंद्र मोदी ही पीएम के रूप में देश का नेतृत्व करेंगे इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए।

क्या कहा अमित शाह ने?

Latest Videos

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया ब्लॉक से यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी (75 साल पुरानी सीमा नियम) का उल्लेख नहीं है। पीएम मोदी यह कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। वह भविष्य में नेतृत्व करना जारी रखेंगे। बीजेपी में इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है।

शाह ने केजरीवाल के गलत आत्मविश्वास पर भी सवाल उठाया। अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस पर सहमत नहीं हुआ। अंतरिम जमानत सिर्फ 1 जून तक दी गई है, 2 जून को उनको एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर 'एक राष्ट्र, एक नेता' मिशन का लगाया आरोप

रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी पर 'एक राष्ट्र, एक नेता' मिशन को लागू करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग इंडिया ब्लॉक से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने खुद 2014 में नियम बनाया था कि 75 साल के लोगों को रिटायर कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन आदि को रिटायर कर दिया। वह अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?

यह भी पढ़ें:

आडवाणी-जोशी, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह, खट्टर के बाद अब योगी आदित्ययनाथ का नंबर...जानिए केजरीवाल ने क्यों किया दावा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना