पीएम मोदी ही देश का करेंगे नेतृत्व, 75 साल में रिटायरमेंट नहीं...गृह मंत्री अमित शाह ने दिया अरविंद केजरीवाल को जवाब

Published : May 11, 2024, 06:02 PM ISTUpdated : May 11, 2024, 06:28 PM IST
Amit Shah

सार

शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में 75 साल की उम्र का कोई उल्लेख नहीं है। नरेंद्र मोदी ही पीएम के रूप में देश का नेतृत्व करेंगे इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। 

Amit Shah on Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री बनाने वाले बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार किया है। शाह ने कहा कि बीजेपी के संविधान में 75 साल की उम्र का कोई उल्लेख नहीं है। नरेंद्र मोदी ही पीएम के रूप में देश का नेतृत्व करेंगे इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए।

क्या कहा अमित शाह ने?

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और इंडिया ब्लॉक से यह कहना चाहता हूं कि बीजेपी के संविधान में ऐसा कुछ भी (75 साल पुरानी सीमा नियम) का उल्लेख नहीं है। पीएम मोदी यह कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं। वह भविष्य में नेतृत्व करना जारी रखेंगे। बीजेपी में इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है।

शाह ने केजरीवाल के गलत आत्मविश्वास पर भी सवाल उठाया। अमित शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत दी गई है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने प्रार्थना की थी कि उनकी गिरफ्तारी गलत है लेकिन सुप्रीम कोर्ट इस पर सहमत नहीं हुआ। अंतरिम जमानत सिर्फ 1 जून तक दी गई है, 2 जून को उनको एजेंसियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल इसे क्लीन चिट मानते हैं तो कानून के बारे में उनकी समझ कमजोर है।

केजरीवाल ने पीएम मोदी पर 'एक राष्ट्र, एक नेता' मिशन का लगाया आरोप

रिहाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पीएम मोदी पर 'एक राष्ट्र, एक नेता' मिशन को लागू करने का आरोप लगाते हुए हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये लोग इंडिया ब्लॉक से प्रधानमंत्री पद के चेहरे के बारे में पूछते हैं। मैं बीजेपी से पूछता हूं कि उनका पीएम कौन होगा? मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो रहे हैं। उन्होंने खुद 2014 में नियम बनाया था कि 75 साल के लोगों को रिटायर कर दिया जाएगा। उन्होंने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन आदि को रिटायर कर दिया। वह अगले साल रिटायर हो जाएंगे। वह अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। क्या अमित शाह मोदी जी की गारंटी पूरी करेंगे?

यह भी पढ़ें:

आडवाणी-जोशी, शिवराज चौहान, वसुंधरा राजे, रमन सिंह, खट्टर के बाद अब योगी आदित्ययनाथ का नंबर...जानिए केजरीवाल ने क्यों किया दावा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग