शाह का मुंबई दौरा रद्द, जल्द ही होगी विधानसभा चुनावों के लिए सीट बंटवारे की घोषणा

शाह का यह दौरा ऐसे वक्त रद्द हुआ है, जब राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इस दौरान भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही थी।
 


मुंबई(Mumbai).  गृह मंत्री अमित शाह ने 26 सितंबर का अपना प्रस्तावित मुंबई दौरा रद्द कर दिया है। पार्टी सूत्रों ने मंगलवार रात यह जानकारी दी।
शाह का यह दौरा ऐसे वक्त रद्द हुआ है, जब राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए इस दौरान भाजपा-शिवसेना के बीच सीटों के बंटवारे की घोषणा होने की उम्मीद की जा रही थी।
भाजपा की राज्य इकाई के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि गृह मंत्री शाह का गुरुवार को होने वाला मुंबई दौरा रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे भगवा पार्टियों के बीच सीट बंटवारे की घोषणा में और देरी होगी।
वहीं एक नेता ने कहा, "उम्मीद की जा रही थी कि शाह गुरूवार को अपनी यात्रा के दौरान सीट-बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप देंगे और इसकी घोषणा करेंगे। उनकी यात्रा रद्द होने के साथ ही इस बात की कोई निश्चितता नहीं है कि गठबंधन की घोषणा जल्द ही की जाएगी।"
 
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts