धारा 370 : अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी कभी कोई फैसला वोट पाने के लिए नहीं करते

गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया। शाह ने कहा- हमारा मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2019 9:26 AM IST

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया। शाह ने कहा- हमारा मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए कभी कोई फैसला नहीं लेते हैं। 

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 निष्प्रभावी कर विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया है। अमित शाह ने 5 अगस्त को इसे लेकर राज्यसभा में संकल्प पेश किया था। यहां से पास होने के बाद इसे 6 अगस्त को लोकसभा से पास कराया गया। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के तहत 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर दो केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट जाएगा। 

शाह ने विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब
सरकार के इस फैसले का विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने के लिए यह कदम उठाया है। अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने कश्मीर पर फैसला लेकर सरदार पटेल के सपनों को पूरा किया। कांग्रेस इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। ये लोग जो 70 साल में नहीं कर सके, मोदी ने 70 दिन में कर दिया। 

Share this article
click me!