धारा 370 : अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी कभी कोई फैसला वोट पाने के लिए नहीं करते

Published : Aug 16, 2019, 02:56 PM IST
धारा 370 : अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी कभी कोई फैसला वोट पाने के लिए नहीं करते

सार

गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया। शाह ने कहा- हमारा मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। 

नई दिल्ली. गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 पर अपनी सरकार के फैसले का बचाव किया। शाह ने कहा- हमारा मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। यह राजनीतिक फैसला नहीं, बल्कि मील का पत्थर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट पाने के लिए कभी कोई फैसला नहीं लेते हैं। 

मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 निष्प्रभावी कर विशेष राज्य का दर्जा वापस ले लिया है। अमित शाह ने 5 अगस्त को इसे लेकर राज्यसभा में संकल्प पेश किया था। यहां से पास होने के बाद इसे 6 अगस्त को लोकसभा से पास कराया गया। इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के तहत 31 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर दो केंद्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बंट जाएगा। 

शाह ने विपक्ष के आरोपों पर दिया जवाब
सरकार के इस फैसले का विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा ने हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने के लिए यह कदम उठाया है। अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि हमने कश्मीर पर फैसला लेकर सरदार पटेल के सपनों को पूरा किया। कांग्रेस इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति कर रही है। ये लोग जो 70 साल में नहीं कर सके, मोदी ने 70 दिन में कर दिया। 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम पर संसद में चर्चा आज: पीएम मोदी दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत, जानें क्यों हो रही ये बहस
Weather Alert: अगले 5 दिन कोहरा, ठंड का डबल अटैक, दिल्ली से केरल तक का हाल जानिए