ममता दीदी मां, माटी, मानुष की बात कर आईं, सरकार बन गई मुल्लाओं, मदरसों, माफियाओं की: अमित शाह

Published : Apr 30, 2024, 04:21 PM ISTUpdated : Apr 30, 2024, 04:22 PM IST
Amit shah

सार

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एक जनसभा में कहा कि ममता दीदी मां, माटी और मानुष की बात कर आईं थी। सरकार मुल्लाओं, मदरसों और माफियाओं की बन गई। 

बर्धमान। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बर्धमान पूर्व लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला।

अमित शाह ने कहा, "ममता दीदी मां, माटी और मानुष की बात कर आईं थीं और सरकार बन गई मुल्लाओं, मदरसों और माफियाओं की। मां, माटी और मानुष की सरकार वापस लाना है तो केवल नरेंद्र मोदी ला सकते हैं।"

 

 

ममता के गुंडे भाजपा नेताओं के होटल बुक नहीं होने देते

गृह मंत्री ने कहा, "दीदी और उनका भतीजा अभिषेक दोनों भाजपा से डरे हुए हैं। हमारे नेताओं के होटल बुक नहीं होने देते। उनको गाड़ी नहीं मिलती। जो होटल बुक होते हैं, ममता के गुंडे खाली करा देते हैं। भाजपा का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। ममता दीदी जितना संत्रास (आतंकित करना) करना हो कर लो, आपका और भतीजे की विदाई तय है।"

उन्होंने कहा, "2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में कई भाजपा कार्यकर्ताओं को दीदी के गुंडों ने मार दिया। मैं आज दीदी बताकर जाता हूं। जिसने ये हत्याएं की हैं, हमारी सरकार बनने के बाद पाताल से भी खोजकर जेल में डालेंगे। हमारे कार्यकर्ताओं पर चरस गांजा का केस होता है और कोर्ट उन्हें निर्दोष छोड़ती है। ममता दीदी शर्म करो, निर्दोष गरीब कार्यकर्ताओं पर नार्कोटिक्स के केस करती हो, अब आपके दिन भर गए हैं।"

यह भी पढ़ें- मोहब्बत की दुकान में बिकने लगे फेक वीडियो, किस कंगालियत पर पहुंच गई कांग्रेस: नरेंद्र मोदी

अमित शाह ने कहा, "संदेशखाली जैसी घटना दुनिया में कहीं देखने को नहीं मिली। अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए, घुसपैठियों को संभालने के लिए, एक महिला मुख्यमंत्री की नाक के तले सैकड़ों-हजारों महिलाओं का शोषण करने का काम तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने किया। संदेशखाली में जुर्म करने वालों को जेल में डालना चाहिए या नहीं? ममता दीदी कह रही हैं कि उनको जेल में क्यों डाला। ममता दीदी, जिन्होंने माताओं-बहनों के साथ अत्याचार किया है उन सभी को जेल में डालने का काम भाजपा करने वाली है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का प्रत्याशियों को पत्र, गरीबों से आरक्षण छीन मुस्लिमों को देने एवं विरासत कर लाने के कांग्रेस के एजेंडे को सबको बताएं

PREV

Recommended Stories

टी-शर्ट छोड़ खादी कुर्ते में नजर आए राहुल गांधी, संसद में बताया क्या है इरादा
Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, संसद में सरकार ने बताया पूरा प्रॉसेस