पीएम मोदी ने तीसरे चरण के चुनाव को देखते हुए कई भाजपा प्रत्याशियों को निजी तौर पर पत्र लिखकर तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर खास रणनीति के तहत निर्देश दिए हैं। 

नेशनल डेस्क। पीएम नरेंद मोदी तीसरे चरण के चुनाव को लेकर काफी संजीदा हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के खिलाफ विरासत कर और मुस्लिमों को आरक्षण देने को लेकर उठे विवाद को ही मुद्दा बनाने की सोची है। खास बात ये है कि पीएम मोदी ने इस संबंध में कई बड़े नेताओं को इस संबंध में निजी पत्र जारी किया है कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के विरासत कर के एजेंडे को जनता के बीच पहुंचाएं। उन्होंने पत्र में कांग्रेस के खतरनाक विचारों को देश की जनता के सामने लाने पर जोर दिया। 

पीएम मोदी ने कई भाजपा नेताओं प्रचार के संबंध में लिखा पत्र 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रचार को लेकर प्रत्याशियों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में चुनाव प्रचार के दौरान विशेष टॉपिक पर जनता के बीच जाकर प्रचार करना है। पीएम मोदी ने मनसुख मंडाविया को पत्र लिखने के साथ तीसरे फेज के प्रचार को लेकर निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अमित शाह और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को भी पीएम मोदी ने पत्र लिखकर चुनाव प्रचार की नई रणनीति समझाई है। 

Scroll to load tweet…

पढ़ें 'मोदी विरोधियों की राय को भी महत्व देते थे', गुजरात में विपक्ष के इस पूर्व नेता ने कही ये बात, Watch Video

एससी/एसटी/ओबीसी से आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देगी कांग्रेस
पीएम के लेटर में प्रत्याशियों को निर्देश दिया है कि कांग्रेस की इस मंशा को विशेष तौर जनता को बताए जिसमें वे गरीब एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण उनके बजाए मुस्लिमों को देने पर जोर दे रही है। यानी गरीब दलितों की बजाए कांग्रेस वह आरक्षण मुसलमानों को देना चाहती है।

Scroll to load tweet…

कांग्रेस के विरासत कर के एजेंडे को जनता के समक्ष रखें
पीएम मोदी के लेटर में ये कहा गया है कि सभी प्रत्याशी प्रचार के दौरान कांग्रेस के विरासत के एजेंडे को भी पूरे जोरजोर से उठाएं। जनता को बताएं कांग्रेस पार्टी कैसे विरासत कर लाकर लोगों की पुरखों की संपत्तियों पर भी अपना कब्जा जमाना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी कांग्रेस की इस मंशा को जनता के समक्ष प्रस्तुत करें।