सार

गुजरात में विपक्ष के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया ने एक इंटरव्यू में पीएम मोदी को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने कहा कि मोदी हर किसी की बात सुनते थे। चाहे वह उनकी पार्टी का हो या फिर विरोधी दल का हो।

नेशनल डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों की संख्या देश से लेकर विदेशों तक में बढ़ रही है। यहीं नहीं उनके समर्थकों के साथ ही उनके विरोधी दलों के लोग भी कुछ मामले में मोदी की तारीफ करने से पीछे नहीं रहते। गुजरात में विपक्ष के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है मोदी के नेतृत्व का एक पहले ये भी है कि वह सच्चे लोक तांत्रिक हैं। वह हर किसी की बात सुनते थे।

लोक सभा चुनाव के बीच गुजरात में विपक्ष के पूर्व नेता बयान कई मामलों में खास हो गया है। एक तो विपक्ष के नेता रहने के बाद भी वह मोदी की तारीफ कर रहे हैं। उनका ये इंटरव्यू वाला वीडियो लोकसभा चुनाव पर कितना प्रभाव डालेगा ये आने वाला समय ही बताएगा। 

पढ़ें फर्जी जनसमर्थन पाने के लिए कांग्रेस ने मेरा फेक वीडियो फैलाया, दिख रही उनकी हताशा: अमित शाह

मोढवाडिया ने कहा विरोधियों की बात भी सुनते थे मोदी
गुजरात में विपक्ष के पूर्व नेता अर्जुन मोढवाडिया ने एक इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी को लेकर कहा है कि वह लोकतांत्रिक मूल्यों को वैल्यू देते थे। उन्होंने कहा कि मोदी विरोधी दल के नेताओं की बात को भी सुनते थे। उन्होंने कहा कि यदि उनको कोई बात ठीक लग रही है और देश हित और जनहित में लगती है तो वह उसे पूरा करने का प्रयास करते है। 

पोरबंदर में एयरोप्लेन के रनवे विस्तार का दिया उदाहरण
मोढवाडिया ने अपना एक पुराना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पोरबंदर में बड़े एयरोप्लेन की लैंडिंग के लिए रन वे विस्तार की मांग मैंने पीएम मोदी के समक्ष रखी थी। इस उन्होंने मांग को जायज ठहराते हुए कार्यक्रम में ही तुरंत रनवे को 1300 मीटर के बजाए 2600 मीटर करने की बात पर मुहर लगा दी थी। उन्होंने कहा कि बाद में सत्ता परिवर्तन हो गई। सीएम मोदी भी पीएम मोदी बन गए। जमीन कहीं और अलॉट हो गई। इस पर मैंने दोबारा पीएम को वादा याद दिलाया। खास बात ये है कि पुरानी बात उन्हें अब तक याद रही कि रनवे विस्तार का मैंने वादा किया था। उन्होंने तुरंत रनवे के विस्तार को लेकर आदेश जारी किया। तो ये साबित करते है कि वह कितने बड़े दिलवाले हैं।

देखें वीडियो